श्रेयस अय्यर के लुक बदलते ही फैंस ने लगा दी क्लास, ट्रोलर्स ने कही ये बात

श्रेयस अय्यर के लुक बदलते ही फैंस ने लगा दी क्लास, ट्रोलर्स ने कही ये बात
X
साल की शुरुआत में इंग्लैंड और भारत (Ind vs Eng) के बीच हुए वनडे सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर के कंधे पर चोट लग गई थी। जिस कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। हालांकि, वह अभी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं।

खेल। भारतीय युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने चोटिल कंधे का ऑपरेशन करवाया था। जिसके बाद से ही वह आराम कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान वह सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने फैंस से किसी ना किसी तरह से रुबरू होते रहते हैं।

दरअसल इसी साल की शुरुआत में घरेलू जमीन पर इंग्लैंड और भारत (Ind vs Eng) के बीच हुए वनडे सीरीज के दौरान उनके कंधे पर चोट लग गई थी। जिस कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। साथ ही वह आईपीएल 2021 (Ipl 2021) के मैचों से भी दूर रहे थे जिस कारण उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान सौंपी गई थी। तब से श्रेयस अपनी फिटनेस को दुरुस्त करने में जुटे हैं।

वहीं श्रेयस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह बिल्कुल नए लुक में नजर आ रहे हैं। बता दें कि नए लुक में श्रेयस ने अपने बालों को ग्रे कलर में करवाया है। जिसके बाद से ही फैंस ने उनके वीडियो और फोटो पर कॉमेंट करने शुरु कर दिए हैं। यहां तक की कुछ फैंस ने उन्हें नसीहत देनी शुरु कर दी। कॉमेंट में एक यूजर ने लिखा, "भाई, आप एक्टर नहीं हो इसलिए अपने खेल पर फोकस करो।


वहीं जब श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम B का ऐलान हुआ तो सभी को उम्मीद थी कि अय्यर को भी टीम में जगह दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली।

Tags

Next Story