WI vs IND: Shubman Gill ने तोड़ा बाबर आजम का ये रिकॉर्ड, इस लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंचे भारतीय बल्लेबाज

WI vs IND: Shubman Gill ने तोड़ा बाबर आजम का ये रिकॉर्ड, इस लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंचे भारतीय बल्लेबाज
X
WI vs IND: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 34 रन की पारी के दौरान गिल ने पाकिस्तान के बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

WI vs IND: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन टीम इंडिया के उभरते हुए खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शुभमन गिल ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

शुभमन गिल ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड

दूसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने अपनी 34 रनों की पारी खेली। इस दौरान गिल ने पाकिस्तान (Pakistan) के बाबर आजम को वनडे मैच की 26 पारियों में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम ने 26 वनडे मैच (ODI Match) की पारियों में 1322 रन बनाए थे। जबकि शुभमन गिल ने वनडे मैच की 26 पारियों में 1352 रन बना लिए हैं। अब इस लिस्ट में 1352 रनों के साथ शुभमन गिल पहले, 1322 रनों के साथ बाबर आजम दूसरे, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) 1303 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के फखर जमान (Fakhar Zaman) 127 रनों के साथ इस लिस्ट में चौथे और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के रासी वान डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) 1267 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

ALSO READ: चहल की पिटाई करते दिखें Rohit Sharma, वीडियो हुआ वायरल

युवा खिलड़ियों को मौका

वनडे सीरीज की बात करें तो विश्व कप (ODI World Cup) नजदीक होने के कारण भारतीय टीम अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को परखना चाहता है। इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चोटिल हैं और नेशनल क्रिकेट एके़डमी में रिहैब कर रहे हैं। इनके वापसी करने तक टीम मैनेजमेंट विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखकर नए खिलड़ियों को आजमती रहेगी। सीरीज का आखिरी मैच एक जुलाई को खेला जाएगा। इस समय दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर खड़ी हैं। ऐसे में दोनों ही टीमें आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में वापसी कर सकते हैं। इसके बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

Tags

Next Story