सारा तेंदुलकर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर शुभमन गिल ने किया खुलासा

खेल। भारतीय टीम (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का काफी समय से क्रिकेट के भगवान (God of Cricket) सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara tendulkar) के साथ नाम जोड़ा जा रहा था। आए दिन दोनों के बीच अफेयर की खबरें काफी चर्चा में थी। लेकिन आज इस युवा बल्लेबाज ने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है। दरअसल गिल ने इंस्टाकग्राम पर फैंस के साथ सवाल जवाब सेशन में अपने रिश्तेए को लेकर खुलासा किया है।
केकेआर के बल्लेतबाज गिल से एक फैन ने पूछा कि क्याे वह सिंगल हैं? इस पर गिल ने कहा कि हां वह सिंगल हैं, निकट भविष्ट में भी इसकी कोई योजना नहीं है।
बता दें कि पिछले साल जुलाई में गिल और सारा के एक जैसे कैप्शान ने उनके रिश्तेग की अपवाह को हवा दी थी। दोनों ने पिछले साल एक जैसे कैप्शमन के साथ अपनी अपनी तस्वी रें सोशल मीडिया पर पोस्टो की थी।
हालांकि इसके बाद दोनों ने अपनी अपनी फोटो पर से कैप्शपन हटा दिया था। यह महज एक इत्तेफाक भी हो सकता है कि दोनों ने एक जैसे कैप्शनन के साथ एक ही दिन अपनी तस्वी र शेयर की और फिर कैप्शकन हटा दिया।
वहीं इसके बाद क्या था फिर उनके फैंस ने अपना दिमाग दौड़ाना शुरू कर दिया था। फिलहाल गिल का इस समय पूरा ध्यायन अपने करियर पर है।
WTC की तैयारी में व्यस्त हैं गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) इस वक्त अगले महीने होने वाली World Test Championship के फाइनल की तैयारियों में व्यस्त हैं। गिल पूरी टीम के साथ मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए हैं और वहीं जिम में रोज जमकर पसीना बहा रहे हैं। भारतीय टीम को 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS