Virat Kohli से आगे निकले शुभमन गिल, यो-यो टेस्ट में किया सबसे अधिक स्कोर

Virat Kohli से आगे निकले शुभमन गिल, यो-यो टेस्ट में किया सबसे अधिक स्कोर
X
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया का फिटनेस टेस्ट हुआ। इस यो-यो टेस्ट में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक स्कोर किया है। आइए, जानते हैं यो-यो टेस्ट के बारे में...

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया। इस दौरान सभी उन सभी खिलड़ियों का फिटनेस टेस्ट किया गया जिनका चयन एशिया कप के लिए किया गया है। बताया जा रहा है कि इस टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम के सबसे फिट क्रिकेटर नहीं रहे। एशिया कप 2023 से पहले भारतीय खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ। भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। 31 अगस्त से पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Shrilanka) में एशिया कप 2023 का आयोजन होना है। इसके लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और केएल राहुल को छोड़कर सभी क्रिकेटरों ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है।

यो-यो टेस्ट में शुभमन गिल सबसे आगे

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का फिटनेस और मेडिकल परीक्षण किया गया, जिसमें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 18.7 के असाधारण स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। बता दें कि अब तक एशिया कप के लिए जिन खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट दिया है, उनमे शुभमन गिल सबसे आगे हैं। इस दौरान शुभमन गिल ने 18.7 स्कोर किया। भारतीय क्रिकेट के सबसे फिट माने जाने वाले विराट कोहली का स्कोर 17.2 रहा। बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार, अधिकांश खिलाड़ियों का स्कोर 16.5 से 18 के बिच ही रहा।

यो-यो टेस्ट

यो-यो टेस्ट एक प्रक्रिया है, जिसके तहत भारतीय क्रिकेट खिलड़ियों का फिटनेस परीक्षण किया जाता है। इससे खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता का अंदाजा लगता है। बता दें कि यो-यो टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों को कुछ नियमों का पालन करना होता है। इसमें खिलाड़ियों को एक स्पेशल डिजाइन किए गए ट्रैक पर दौड़ना होता है, जिसमें एक मुख्य रनिंग लाइन और दो साइडलाइन होती हैं। यह टेस्ट कई चरणों में होता है। यो-यो टेस्ट जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, उसकी कठिनाइयां बढ़ती जाती है। इसके लिए शामिल खिलाड़ियों को लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 तीन चरणों को पास करना होता है। हर एक लेवल पर खिलाड़ियों को दिए गए तय समय पर दौड़ना होता है।

Also Read: Asia Cup 2023 से पहले Virat Kohli ने पास की यो-यो टेस्ट, जानें कितना रहा स्कोर

Tags

Next Story