स्मृति मंधाना का ट्वीट वायरल, विराट ने पूछा लव मैरिज या अरेंज तो मिला अनोखा जवाब

स्मृति मंधाना का ट्वीट वायरल, विराट ने पूछा लव मैरिज या अरेंज तो मिला अनोखा जवाब
X
इन दिनों भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें विराट नाम के एक यूजर ने उनसे पूछा कि आप लव मैरिज करेंगी या अरेंज? जिसके बाद उन्होंने काफी शानदार अंदाज में जवाब दिया।

खेल। भारतीय महिला क्रिकेटर (Indian Woman cricketer) स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) बल्लेबाजी के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए भी प्रशंसकों के बीच काफी मशहूर हैं। वहीं मंधाना की बल्लेबाजी स्टाइल (batting Style) की तुलना हमेशा से ही पूर्व कप्तान सौरव गागुंली (Sourav Ganguly) से की जाती है। जिस तरह सौरव गांगुली 'ऑफ साइड पर शॉट' (Off side short) लगाते थे उसी तरह स्मृति मंधाना भी शॉट लगाती हैं। साथ ही वह नेशनल क्रश (National Crush) भी हैं।

वहीं मंधाना की खूबसूरती के लाखों चाहने वाले हैं, हर कोई उनके खेल के साथ-साथ उनके खूबसूरती की तारीफ किए बिना नहीं रह सकता। अक्सर लोग उनसे सोशल मीडिया के जरिए कई सवाल पूछते हैं, इसी दौरान इन दिनों उनका एक पूराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी शादी के संबंध में विराट नाम के यूजर ने सवाल किया। दरअसल यूजर ने पूछा कि, " आप लव मैरिज करेंगी या अरेंज?" जिस पर उन्होंने शानदार जवाब दिया। मंधाना ने जवाब देते हुए कहा, "लव-रेंजड" (Lov-Ranged) यानी वह प्यार करेंगी और उसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से अरेंज मैरिज करेंगी।


हालांकि, 24 वर्षीय मंधाना इस समय अपना पूरा समय क्रिकेट को देना चाहती हैं। इन दिनों वह इंग्लैंड दौरे पर हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर में 58 वनडे 78 टी20 और 3 टेस्ट मैच खेले हैं। साथ ही वह वनडे में औसत 41 से ऊपर हैं और 2,204 रन बना चुकीं हैं। मंधाना ने 4 वनडे में शतक ठोके हैं जबकि टी20 में 12 अर्धशतक के साथ 25.45 की औसत से उन्होंने 1782 रन बनाए हैं।

Tags

Next Story