Sourav Ganguly Birthday : फुटबॉलर बनना चाहते थे दादा, इस तरह हुई क्रिकेट में एंट्री

Sourav Ganguly Birthday : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) बुधवार को अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। सौरव गांगुली को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को विदेशों में जीतना सिखाया था, उनके दौर से भारतीय क्रिकेट टीम ने कई उचाईयों को छुआ।
सौरव गांगुली का नाम भारत के सबसे सफल कप्तानों (Sourav Ganguly As Captain) में गिना जाता है, उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी। फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी, लेकिन वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम की खूब तारीफ हुई थी। सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली शुरुआत से क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे, बल्कि वह फुटबॉलर में अपना भविष्य तलाश कर रहे थे।
सौरव गांगुली बचपन में थे शरारती
सौरव गांगुली बचपन में सभी बच्चों की तरह बहुत शरारत किया करते थे, और इसी शरारत की वजह से सौरव गांगुली की क्रिकेट में एंट्री हुई। दरअसल सौरव गांगुली ने कुछ दिनों पहले बताया था कि वह फुटबॉलर बनना चाहते थे, और फुटबॉल खेलते भी थे। उनकी शरारतों की वजह से पिता ने उनको क्रिकेट अकादमी में भेज दिया।
Also Read - इंग्लैंड ने जारी किया क्रिकेट कैलेंडर, 5 अगस्त को होगा पाकिस्तान से पहला मैच
क्रिकेट अकादमी में सौरव गांगुली के कोच ने उनके पिता से कहा कि आपके बेटे में क्रिकेटर बनने की क्षमता है, आप इसे क्रिकेटर ही बनाना। सौरव गांगुली को भी क्रिकेट से लगाव होने लगा, और एक बार उनका सिलेक्शन हुआ तो उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा से सभी चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS