IPL 2020 के शुरूआती मैचों को देखकर सौरव गांगुली ने दिया ऐसा रिएक्शन

आईपीएल 2020 के आयोजन में जितनी मुश्किलें आई, उतनी पहले कभी नहीं आई। खुशी की बात है कि आखिरकार आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है, जिसमे अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं और आज चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स भिड़ने जा रही है।
आईपीएल 2020 ने व्यूवरशिप को लेकर भी नया रिकॉर्ड बना डाला है, आईपीएल 2020 के पहले मैच की व्यूवरशिप 200 मिलियन (20 करोड़) थी, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। आईपीएल 2020 की शुरुआत में ही धमाकेदार मैच देखने को मिले हैं, फिर चाहे मुंबई इंडियंस बनाम मुंबई इंडियंस का पहला मैच हो, या दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स 11 पंजाब के बीच सुपर ओवर वाला खेल।
सौरव गांगुली ने जताई और अच्छे मैचों की उम्मीद
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की, और लिखा कि आईपीएल में अब तक हुए 3 मैच हुए। सभी मैच अच्छे हुए और उम्मीद है कि आईपीएल 2020 में आगे भी ऐसे ही अच्छे मैच देखने को मिलेंगे। सौरव गांगुली ने इस ट्वीट में वीमेन आईपीएल का भी जिक्र किया और महिला टी20 चैलेंज में भी अच्छे मैचों की उम्मीद जताई।
Also Read - पहले मैच को 200 मिलियन लोगों ने देखा, दुनिया के किसी खेल में नहीं बना ये रिकॉर्ड!
3 good matches in the IPL so far @bcci @IPL .. hopefully we will see lot more good matches in the men's and women's @BCCIWomen IPL in the next 60 days ..@ImHarmanpreet @imVkohli
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) September 21, 2020
आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में हो रहा है, जिसके फाइनल मुकाबले की तारीख नहीं आई लेकिन ये नवंबर में आयोजित होगा। नवंबर में बीसीसीआई यूईए में ही वीमेन टी20 चैलेंज का भी आयोजन करेगा, जिसमे 4 टीमें खेलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS