Sourav Ganguly ने किया कन्फर्म, Women IPL 2020 का आयोजन 1 नवंबर से यूएई में संभव!

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पुष्टि की है कि महिला आईपीएल 2020 के आयोजन पर चर्चा अंतिम चरण में हैं। महिला आईपीएल 2020 का आयोजन इस वर्ष नवंबर में किए जाने पर विचार चल रहा है, वहीं पुरुष आईपीएल की तरह महिला आईपीएल 2020 भी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किए जाने पर चर्चा चल रही है। इससे पहले महिला आईपीएल 2020 का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाला था, जिसे कोरोना की वजह से ही स्थगित करना पड़ा था।
महिला आईपीएल 2020 में 4 टीमें होंगी शामिल
राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की सदस्य भी महिला आईपीएल 2020 में अपना दम खम दिखाती हुई नजर आएंगी, महिला आईपीएल में 4 टीमें टाइटल के लिए आपस में भिड़ेंगी। सौरव गांगुली ने कहा कि महिला आईपीएल 2020 से पहले टीम के लिए अभ्यास कैंप भी आयोजित किया जाएगा, जो कोरोना की वजह स्थगित करना पड़ा था। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीसीसीआई महिला आईपीएल 2020 का आयोजन 1-10 नवंबर को आयोजित पर तैयार है।
Also Read - Sachin Tendulkar ने बताया कैसा होता है सच्चा दोस्त, बताई दोस्तों की अहमियत
IPL 2020 लीग से पहले महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के साथ द्विपक्षीय सीरीज भी खेल सकती है, वहीं आईपीएल 2020 के बाद टीम टीम वेस्ट इंडीज के साथ सीरीज खेलेगी। टी20 क्रिकेट की कप्तान हरमनप्रीत ने इससे पहले कहा था कि महिला आईपीएल में 6 टीमें आराम से खेल सकती हैं, वहीं इसके आयोजन से अच्छे खिलाड़ी को भी नेशनल टीम में जगह बनाने का मौका मिलता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS