क्या Team India में बड़ी जिम्मेदारी लेना चाहते थे VVS Laxman, सौरव गांगुली ने किया ये खुलासा

खेल। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। सौरव गांगुली ने खुलासे में बताया कि वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काम करने की बजाय भारतीय टीम की कोचिंग करना चाहते थे।
हाल ही में बनाया था NCA का हेड
बता दें कि, वीवीएस लक्ष्मण को कुछ ही दिनों पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) का हेड कोच बनाया गया है। राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम का हेड कोच बनने के बाद यह पद खाली हो गया था और इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण को एनसीए यानी नेशनल क्रिकेट एकेडमी का हेड बना दिया गया था। वहीं इसी बीच सौरव गांगुली ने खुलासा करते हुए बताया कि लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ काम करना चाहते थे।
नेशनल टीम से जुड़ना चाहते थे Vvs
एक शो के दौरान बातचीत करते हुए सौरव गांगुली ने इसका खुलासा करते हुए कहा, लक्ष्मण टीम इंडिया (Team India) के साथ मिलकर टीम की कोचिंग करना चाहते थे। गांगुली ने आगे कहा कि, वीवीएस लक्ष्मण क्या पता आने वाले समय में ये जिम्मेदारी मिल जाए है। उन्होंने कहा "वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के साथ काम करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कभी ना कभी उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग करने का मौका जरूर दिया जाएगा।"
गांगुली ने कहा कि राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए राजी करना काफी मुश्किल भरा काम था और "काफी लंबे समय से हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम हमारे दिमाग में बार बार आ रहा था। मैं और जय शाह दोनों ने द्रविड़ को कोच बनाने के बारे में पहले से ही सोच रखा था लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे। इसकी वजह ये थी कि भारतीय टीम का कोच बनने के बाद आपको काफी समय तक अपनी फैमिली से दूर रहना पड़ सकता है। हालांकि बाद में वह कोच बनने के लिए मान गए।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS