CSK Team को लेकर सौरव गांगुली ने दी प्रतिक्रिया, देखिए क्या कहा गांगुली ने

आईपीएल 2020 की शुरुआत होने में अब 20 दिनों से भी कम का समय बचा हुआ है, लेकिन अभी तक आईपीएल का फुल शेड्यूल जारी नहीं हो सका है। वहीं आईपीएल 2020 की शुरुआत से पहली ही टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से चिंतित करने वाली खबर आई, जब पता चला कि टीम के 11 सदस्य और 2 खिलाड़ी कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। अब इस विषय पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
तय शेड्यूल से शुरू हो आईपीएल - सौरव गांगुली
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि गांगुली ने कहा है - आईपीएल 2020 का आयोजन तय शेड्यूल के हिसाब से ही हो, इस पर बोर्ड की नजर है। सौरव गांगुली ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम के पॉजिटिव खिलाड़ियों को लेकर कोई टिपण्णी नहीं करना चाहते।
आपको बता दें कि सीएसके टीम के 2 प्लेयर दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद टीम में खलबली मच गई थी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना भी आयोजन से पहले लौट आए हैं, उनको लेकर कई कारण सामने आ रहे हैं। एक चर्चा यह हैं कि सुरेश रैना कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए यूएई से भारत वापस लौटे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS