सौरव गांगुली- टीम को मिला 3 नंबर का लाजवाब बल्लेबाज, हर फॉर्मेट में मिलनी चाहिए जगह

सौरव गांगुली- टीम को मिला 3 नंबर का लाजवाब बल्लेबाज, हर फॉर्मेट में मिलनी चाहिए जगह
X
Sourav Ganguly : सौरव गांगुली इंग्लैंड के बल्लेबाज Zak Crawley से काफी प्रभावित हुए हैं। इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे मैच की पहली इंनिग में जक क्रौली ने शानदार दोहरा शतक जमाया

भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (sourav ganguly) की क्रिकेट नजर बहुत सटीक है, वह युवा खिलाड़ियों में उनकी प्रतिभा को पहचान सकते हैं। भारत ने 2011 क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता, उस टीम में भी सौरव गांगुली द्वारा बनाई गई टीम के खिलाड़ी शामिल थे। सौरव गांगुली को एक युवा खिलाड़ी ने इतना प्रभावित किया कि उसके लिए उन्होंने ट्वीट किया और उन्हें हर फॉर्मेट में नंबर 3 के बल्लेबाज के रूप में खिलाने की अपील की।

Zak Crawley से प्रभावित हुए सौरव गांगुली

सौरव गांगुली इंग्लैंड (england cricket team) के बल्लेबाज Zak Crawley से काफी प्रभावित हुए हैं। इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे मैच की पहली इंनिग में जक क्रौली ने शानदार दोहरा शतक जमाया, उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 267 रनों की पारी खेली।

Also Read - रोहित शर्मा की तरह बल्लेबाजी करना चाहते थे सुनील गावस्कर - खुद बताई वजह

सौरव गांगुली ने उनकी बल्लेबाजी की सराहना करते हुए ट्वीट किया और लिखा - इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नंबर 3 का लाजवाब बल्लेबाज Zak Crawley के रूप में मिला है, वह क्लास प्लेयर की तरह नजर आ रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि टीम उन्हें हर फॉर्मेट में खेलने का मौका देगी।

इंग्लैंड का पलड़ा भारी

सीरीज में 1-0 से आगे चल रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे मैच में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 583 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, इसमें क्रौली ने शानदार दोहरा शतक जड़ा। इस समय पाकिस्तान 559 रन पीछे हैं, और 7 विकेट हाथ में हैं लेकिन जिस लय में इंग्लैंड के गेंदबाज नजर आ रहे हैं उससे लगता है कि इंग्लैंड इस सीरीज को 2-0 से ही जीतेगी।

Tags

Next Story