Rohit Shrama को लेकर सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात, बोले- 'टीम को नई ऊंचाइयों तक जरूर ले जाएंगे'

Rohit Shrama को लेकर सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात, बोले- टीम को नई ऊंचाइयों तक जरूर ले जाएंगे
X
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर सौरव गांगुली ने उनकी तारीफ की है। उनका मानना है की रोहित एक शानदार कप्तान हैं और आने वाले समय में टीम इंडिया को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

खेल। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने उनकी तारीफ की है। उनका मानना है कि रोहित एक शानदार कप्तान हैं और आने वाले समय में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

मीडिया से खास बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने रोहित के आईपीएल प्रदर्शन को लेकर कहा, 'रोहित एक शानदार कप्तान हैं और तभी सेलेक्टर्स ने उन्हें सेलेक्ट किया है। वह भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक जरूर लेकर जाएंगे। आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए रोहित के रिकॉर्ड बड़े ही शानदार है। रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 बार आईपीएल खिताब जीताया है। उन्होंने कुछ साल पहले एशिया कप में भारतीय टीम में शानदार कप्तानी की थी और टीम को अच्छी जीत भी दिलाई थी, जबकि उस टीम का हिस्सा विराट कोहली नहीं थे।''

सौरव गांगुली ने कहा 'विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम ने जीत हासिल की और इससे पता चलता है कि टीम कितनी शानदार है। रोहित शर्मा ने बड़े टूर्नामेंट्स में सफलता का स्वाद काफी बार चखा है। सभी को उनसे उम्मीद है कि टीम इंडिया को आने वाले समय में वह बहुत आगे लेकर जाएंगे। ''

टी20 और वनडे टीम का कप्तान बने हैं रोहित शर्मा

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को हाल ही में भारतीय टी20 और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। साथ ही टेस्ट टीम का उप कप्तान भी उन्हें ही बना दिया गया है। बता दें कि, रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस पांच बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।

Tags

Next Story