पाक पीएम इमरान खान को सौरव गांगुली ने लगाई फटकार, कहा- यह वह इमरान नहीं जिसे दुनिया जानती थी

पाक पीएम इमरान खान को सौरव गांगुली ने लगाई फटकार, कहा- यह वह इमरान नहीं जिसे दुनिया जानती थी
X
हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाषण के दौरान नफरत और भारत को धमकी देने वाले बयान पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पलटवार किया है। इससे पहले कई क्रिकेटर यूएनजीए में दिए गए भाषण को लेकर इमरान खान की आलोचना कर चुके हैं।

हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र में भाषण देते हुए नफरत और भारत को धमकी देने वाले बयान दिए थे। जिसपर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पलटवार करते हुए कहा कि इमरान अब वह क्रिकेटर इमरान खान नहीं हैं जिन्हें दुनिया जानती थी। सौरव गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग के उस ट्वीट का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की जिसमें उन्होंने इमरान खान का एक वीडियो शेयर किया था।

सहवाग द्वारा शेयर किए गए इमरान के इस वीडियो पर सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वीरू..इसे देखकर मुझे गहरा धक्का लगा...एक ऐसी स्पीच जो कभी नहीं सुनी। जब पूरी दुनिया को शांति की जरूरत है, खासकर पाकिस्तान को, तब एक लीडर ऐसा बेहूदा भाषण दे रहा है। यकीनन, यह वह क्रिकेटर इमरान खान नहीं हैं जिन्हें दुनिया जानती थी। यूएन में दी गई स्पीच बकवास थी।



बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर इमरान का एक विडियो शेयर करते हुए लिखा था कि कुछ दिनों पहले यूएन में दिए निराशाजनक भाषण के बाद, ये आदमी खुद को अपमानित करने के लिए नए-नए तरीके इजाद करता दिख रहा है। बतातें चलें कि इससे पहले मोहम्मद शमी, हरभजन सिंह, इरफान पठान समेत कई क्रिकेटर यूएनजीए में दिए गए भाषण को लेकर इमरान खान की आलोचना कर चुके हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story