IPL 2020: Vivo के हटने पर आया सौरव गांगुली का बयान, बोले- कोई आर्थिक संकट नहीं

IPL 2020: Vivo के हटने पर आया सौरव गांगुली का बयान, बोले- कोई आर्थिक संकट नहीं
X
IPL 2020 : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि आईपीएल 2020 से वीवो के करार खत्म होने पर बीसीसीआई के सामने कोई आर्थिक संकट नहीं पैदा होने वाला। सौरव गांगुली ने कहा कि ये एकदम से हुई चीज है, जिसका सामना करने के लिए बीसीसीआई तैयार है।

आईपीएल 2020 को शुरू होने में करीब 40 दिनों का समय बचा हुआ है। अब आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमें यूएई रवाना होने के लिए प्लान बना रही है, इससे पहले सभी टीमों के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा और उन्हें बायो सिक्योर माहौल में रखा जाएगा। आईपीएल 2020 को लेकर पूरी तैयारी होने के बाद खबर आई थी कि आईपीएल के स्पॉन्सरशिप टाइटल वीवो ने इस वर्ष आयोजन से हटने का फैसला लिया है, इस पर बीसीसीआई ने भी पुष्टि की।

वीवो इस वर्ष आईपीएल 2020 के स्पॉन्सरशिप टाइटल के लिए 440 करोड़ देने वाला था, लेकिन सेल्स में कमी का हवाला देते हुए वीवो कंपनी ने आईपीएल 2020 से स्पॉन्सरशिप करार खत्म कर दिया। आईपीएल करार खत्म होने के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि बीसीसीआई के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो सकता है, क्योंकि कोरोना की वजह से पहले ही काफी नुक्सान हो चुका है। अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वीवो से करार खत्म किए जाने पर बात कही है।

सौरव गांगुली ने कहा कोई वित्तीय नुक़सास नहीं

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि आईपीएल 2020 से वीवो के करार खत्म होने पर बीसीसीआई के सामने कोई आर्थिक संकट नहीं पैदा होने वाला। सौरव गांगुली ने कहा कि ये एकदम से हुई चीज है, जिसका सामना करने के लिए बीसीसीआई तैयार है। एक वेबिनार में उन्होंने कहा कि कोई भी चीज रातभर में आती नहीं और न ही जाती है। बीसीसीआई एक बड़ा बोर्ड है, और यह कई तैयार करके चलता है। गांगुली ने इसको समझाते हुए कहा कि कंपनी प्लान बी साथ लेकर चलती है, वही हम भी करते हैं।

Also Read - Yuzvendra chahal ने की सगाई, जानिए कौन है उनकी होने वाली पत्नी

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के लिए नए स्पॉन्सरशिप कंपनी की तालाश शुरू हो चुकी है। अनकेडेमी, कोका कोला, बाईजू जैसे बड़े ब्रांड आईपीएल 2020 के स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगा सकते हैं, हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Tags

Next Story