कोहली के ODI कप्तानी से हटने के 24 घंटे बाद सौरव गांगुली का बयान, कहा- बोला था मत छोड़ो टी20 कैप्टेंसी लेकिन नहीं मानी बात

कोहली के ODI कप्तानी से हटने के 24 घंटे बाद सौरव गांगुली का बयान, कहा- बोला था मत छोड़ो टी20 कैप्टेंसी लेकिन नहीं मानी बात
X
सौरव गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई ने विराट कोहली से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने की अपील की थी लेकिन वह सहमत नहीं हुए और फिर चयनकर्ताओं ने माना कि लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में दो फॉर्मेट में दो अलग कप्तान हो। इसलिए फैसला लिया गया कि विराट टेस्ट के कप्तान बने रहेंगे जबकि टी20 और वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा को दी जाएगी।

खेल। विराट कोहली (Virat kohli) को भारतीय टीम (Team India) की वनडे क्रिकेट की कप्तानी से हटा दिया गया। अब उनकी जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 के बाद वनडे में भी टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं अब कोहली केवल टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। इसी बीच 24 घंटे के बाद बीसीसीआई (BCCI) प्रमुख सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद चयनकर्ताओं और उन्होंने कोहली से बात की थी। साथ ही उन्होंने कोहली के कप्तान के कार्यकाल के लिए उन्हें शुक्रिया भी कहा। इसी के साथ दादा ने एक खुलासा और किया। दरअसल सौरव गांगुली ने कहा कि उन्होंने कोहली को टी20 की कप्तानी छोड़ने के लिए काफी मना किया था लेकिन वो नहीं माने।

कोहली को टी20 की कप्तानी छोड़ने के लिए किया था मना

बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बोर्ड ने कोहली को बिना बताए वनडे क्रिकेट की कप्तानी से हटाया है। साथ ही अब तक आईसीसी के किसी भी बड़े इवेंट को नहीं जीत पाने को लेकर भी कोहली को कप्तानी से हटाया है। हालांकि, कोहली ने वर्कलोड का हवाला देते हुए टी20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने कहा था कि बोर्ड उनके फैसले का सम्मान करता है।

वहीं गांगुली ने समाचार एजेंसी एएनआई को बयान देते हुए कहा कि कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने मिलकर लिया है। लेकिन बीसीसीआई ने विराट कोहली से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने की अपील की थी लेकिन वह सहमत नहीं हुए और फिर चयनकर्ताओं ने माना कि लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में दो फॉर्मेट में दो अलग कप्तान हो। इसलिए फैसला लिया गया कि विराट टेस्ट के कप्तान बने रहेंगे जबकि टी20 और वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा को दी जाएगी।

Tags

Next Story