Sourav Ganguly ने ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच की सीरीज को बताया नामुमकिन, जानिए क्याें

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण 2 महीनों से स्थगित पड़े क्रिकेट मैच के बाद कई क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू करने पर विचार कर रहा है, इसी कड़ी में बीसीसीआई (BCCI) भी विचार कर रही है। कोरोना के कारण अगर किसी क्रिकेट बोर्ड को सर्वाधिक नुकसान हुआ है तो वो है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia)।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) चाहता है कि इस वर्ष होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 Cricket World Cup 2020) और अंत में भारत के साथ टेस्ट सीरीज (India Vs Australia Test Series 2020-21) सफलतापूर्वक हो जाए, क्योंकि ये दो टूर्नामेंट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आर्थिक दबाव से बचा सकते हैं। अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) ने ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है।
5 टेस्ट मैच नहीं हो सकते- सौरव गांगुली
भारत इस वर्ष अंत में 4 टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरान करेगा, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज हो। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मानना है कि इससे दोनों देशों के खेल रिश्ते मजबूत होंगे। इस पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि ऑस्ट्रलिया में जाकर पांच टेस्ट मैच खेलना सम्भव नहीं है, क्योंकि इस समय वैसे भी कोरोनावायरस के चलते काफी कुछ बदलना पड़ेगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कोरोना का रहेगा असर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच सीरीज को लेकर फिलहाल तो कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि अभी इस महामारी की कोई वैक्सीन नहीं बन सकी है। सौरव गांगुली ने कहा कि इस सीरीज में वैसे भी बहुत निर्देशों पर काम करना है, इसमें क्रिकेटर्स को क्वारंटाइन संबंधी नियमों का भी पालन करना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि इस समय नहीं तो आगे कभी पांच टेस्ट मैच सीरीज पर विचार किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS