फाइव स्टार होटल नहीं, भारत का क्रिकेट इंडोर ग्राउंड है ये, देखिए फोटोज

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के इंडोर प्रैक्टिस स्टेडियम की फोटोएं शेयर की, इस क्रिकेट इंडोर स्टेडियम में हाई लेवल की सुविधाएं मौजूद है। इन फोटोज को देखकर आप भी धोखा खा सकते हैं और इसे कोई फाइव स्टार होटल समझ सकते हैं।
दरअसल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने अपने खिलाड़ियों के लिए एक शानदार इंडोर स्टेडियम प्रैक्टिस के लिए तैयार किया है। यहां खिलाड़ियों के लिए हाई टेक सुविधाओं के साथ एक शानदार स्वीमिंग पूल भी मौजूद है, जहां खिलाड़ी सुखद आनंद ले सकेंगे। आइए देखते हैं कि इस इंडोर प्रैक्टिस स्टेडियम में क्या क्या सुविधाएं रहेगी।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल द्वारा बनाए गए इस इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए एक शानदार जिम बनाया गया है। यहां स्पेस भी अच्छा है और मशीने भी हाई क्वालिटी की मौजूद है।
इस इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों के आराम का भी पूरा ध्यान रखा गया है, इसके लिए यहां एक शानदार स्वीमिंग पूल बनवाया गया है जो देखने में भी खूबसूरत लग रहा है। स्वीमिंग करना भी फिजिकल हेल्थ के लिए बेहतर माना जाता है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस पद से पहले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के ही अध्यक्ष थे। सौरव गांगुली ने इंडोर प्रैक्टिस ग्राउंड की भी फोटो शेयर की, जो देखने में खूबसूरत नजर आ रहा है। फोटो में दिखाई दे रहा है कि स्टेडियम को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है, और यहां सौरव गांगुली, हरभजन समेत कई खिलाड़ियों की फोटो लगाई गई है। इन फोटोज और पिच के बीच में एक नेट लगाई हुई दिखाई दे रही है।
इंडोर क्रिकेट स्टेडियम के बाहर एक पिक्चर वाल लगाई गई है, इस वॉल में कई पूर्व फीमेल क्रिकेटर और पुरुष क्रिकेटरों की छोटी छोटी फोटो लगाई गई है, और इसके आसपास लाइट से डेकोरेट किया गया है। सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट के साथ खूब कार्य किया है। आपको बता दें कि इस इंडोर स्टेडियम का प्रयोग सिर्फ लोकल प्लेयर ही नहीं बल्कि विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS