रोहित शर्मा चोटिल नहीं होते तो क्यों करते ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर - सौरव गांगुली

रोहित शर्मा चोटिल नहीं होते तो क्यों करते ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर - सौरव गांगुली
X
Sourav Ganguly : बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीरीज में शामिल नहीं करने का कारण रोहित शर्मा की फिटनेस बताते हुए कहा था कि बीसीसीआई उनकी फिटनेस की मॉनिटरिंग कर रही है और वह दौरे पर जाने के लिए फिट नहीं है। अब इन सब मुद्दों पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का रिएक्शन आया है।

भारतीय क्रिकेटर्स इस समय यूएई में आईपीएल 2020 खेल रहे हैं, जो अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। आईपीएल 2020 फाइनल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यहीं से रवाना हो जाएगी, और इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट टीम, टी 20 टीम और वनडे टीम का एलान हो गया है, और इसके एलान के साथ ही एक विवाद भी खड़ा हो गया था। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट में शामिल नहीं किया गया, दरअसल ये विवाद का कारण नहीं बनता अगर उसी समय मुंबई इंडियंस के आधिकारिक पेज से रोहित शर्मा के प्रैक्टिस वाली वीडियो नहीं शेयर होती।

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीरीज में शामिल नहीं करने का कारण रोहित शर्मा की फिटनेस बताते हुए कहा था कि बीसीसीआई उनकी फिटनेस की मॉनिटरिंग कर रही है और वह दौरे पर जाने के लिए फिट नहीं है। अब इन सब मुद्दों पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का रिएक्शन आया है।

रोहित शर्मा फिट होते तो क्यों उन्हें बाहर रखते - सौरव गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान है, और अगर वह फिट होते तो क्यों ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होते। रोहित शर्मा के आगे पूरा क्रिकेट करियर पड़ा हुआ है, और बिना पूरी तरह फिट हुए उन्हें टीम में नहीं खिलाया जा सकता है। गांगुली ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह कब वापसी करेंगे, हालांकि उनके पूरी तरह स्वस्थ होने पर उनके लिए टीम में जगह बनेगी। बीसीसीआई का ये काम है कि वह पूरी तरह फिट प्लेयर्स को ही पार्क में जाकर खेलने की अनुमति दे, और फिट इंजुरी लिए प्लेयर को प्लेइंग टीम में शामिल नहीं करें।


Tags

Next Story