क्या विराट कोहली से छिनी गई कप्तानी, सौरभ गांगुली ने बताई सच्चाई

इंग्लैंड (England) के ओवल (Oval) मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (Final) मुकाबले में भारत (India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों 209 रनों से भारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Cricket Team) ने भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 444 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पांचवे दिन 234 रन पर ऑल आउट (All Out) हो गई। इस हार के साथ भारत का पिछले दस सालों आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया। इसके पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2013 महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के फाइनल में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर आखिरी आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीता था।
WTC फाइनल में हार के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष ने सौरव गांगुली ने एक समाचार चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में विराट कोहली के साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही बीच टेस्ट सीरीज में कप्तानी पर छोड़ने के विवाद पर भी बातचीत की। इस दौरान सौरव गांगुली ने पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की।
विराट कोहली और कप्तानी के विवाद पर गांगुली
सौरव गांगुली ने कहा, साउथ अफ्रीका के दौरान चल रही सीरीज के दौरान विराट कोहली ने खुद ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय था। उस समय बोर्ड (BCCI) इसके लिए तैयार नहीं था। ऐसे में किसी को कप्तान बनाना ही था। रोहित शर्मा तत्कालीन समय में कप्तान बनने के लिए सबसे अच्छे विकल्प थे। मेरा रोहित शर्मा के ऊपर बहुत भरोसा है। पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतना आसान नहीं है। आईपीएल ट्रॉफी जीतना वर्ल्ड कप जीतने से भी कठिन है। आईपीएल में आपको 14 मैच खेलने होते हैं, फिर आपको प्लेऑफ भी खेलना होता है। मेरे लिए रोहित शर्मा अब भी बतौर कप्तान सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।
Also Read: हरभजन सिंह ने धोनी के फैन को सुनाई खरी-खरी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS