Sourav Ganguly की आईसीसी चेयरमैन बनने की राह हुई आसान, पीछे हटे पाकिस्तान के पीसीबी अध्यक्ष

आईसीसी चेयरमैन (Icc Chairman 2020) की दौड़ में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और आगे निकल गए हैं, और उनके प्रतिद्वंदी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष एहसान मानी (Ehsan Mani) ने अपना नाम नहीं देना का फैसला लिया है। एहसान मानी ने साफ कर दिया है कि वह आईसीसी चेयरमैन इलेक्शन (ICC Chairman Election 2020) में अपना नाम नहीं भेजेंगे।
पीसीबी अध्यक्ष एहसान मानी अगर इस दौड़ में शामिल नहीं है, इस तरह भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस पोजीशन पर अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। आपको बता दें कि खबरें थी कि एहसान मानी इस पोजीशन के लिए सबसे मजबूत दावेदार होंगे, क्योंकि कई क्रिकेट बोर्ड आईसीसी में बीसीसीआई के बढ़ते दबाव के विरुद्ध हैं।
खबरों के मुताबिक एहसान मानी ने कहा कि वह इस पद के लिए चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, बल्कि उन्हें इसके लिए प्रस्ताव आया था। मानी ने कहा कि मैंने उनसे साफ मना कर दिया, और वैसे भी मैंने कभी मीडिया में नहीं कहा कि मै आईसीसी चेयरमैन पद के लिए दावेदारी पेश करूंगा। सौरव गांगुली के आईसीसी चेयरमैन पद के सवाल पर मानी ने कहा कि उन्हें इसको लेकर भी नहीं पता कि गांगुली पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS