Quinton De Kock ने Solidarity Cup 2020 से नाम लिया वापस, आज होगा मुकाबला

कोरोनावायरस के बीच इंग्लैंड में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच शुरू हो चुका है, वहीं कई देशों ने अपने क्रिकेटर्स को अभ्यास कैंप की इजाजत दे दी है। इसी बीच साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड एक नए फॉर्मेट में खेल खेलने जा रहा है, 3TCricket Solidarity Cup 2020 आज साउथ अफ्रीका में तीन टीमों के बीच खेला जाएगा।
सबसे पहले तीन टीमों की कमान एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकॉक और कागिसो रबाडा के हाथों में थी। लेकिन कागिसो रबाडा ने अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस ले लिया था, वहीं साउथ अफ्रीका के आल राउंडर क्रिकेटर क्रिस मोरिस ने भी पर्सनल वजह से नाम वापस ले लिया था।
अब क्विंटन डिकॉक भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जी हां डिकॉक ने भी पर्सन कारण की वजह से 3TCricket Solidarity Cup 2020 से नाम वापस ले लिया है। क्विंटन डिकॉक की जगह टीम में 24 वर्षीय विकेट कीपर बल्लेबाज रियान रिकेल्टन को शामिल किया गया है, वहीं डिकॉक की जगह कप्तानी टेम्बा बवुना करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS