साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज की पत्नी का बॉलीवुड गाने पर खूबसूरत डांस- देखें वीडियो

साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज की पत्नी का बॉलीवुड गाने पर खूबसूरत डांस- देखें वीडियो
X
केशव महाराज साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिन गेंदबाज हैं, उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक 7 एकदिवसीय मुकाबले और 30 टेस्ट मैच खेले हैं। हाल ही में केशव महाराज ने साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी करने की भी इच्छा जाहिर की है।

भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी (South Africa Cricket Team) खिलाड़ी केशव महाराज (Keshav Maharaj) की पत्नी का नाम लेरिशा (Lerisha Maharaj) एक क्लासिकल डांसर (Classical Dancer) हैं। लेरिशा खूबसूरत डांस (Classical Beautiful Dance Video) करती है, वह बॉलीवुड सांग्स पर भी डांस (Dance On Bollywood Songs) करती हैं।

क्रिकेटर की पत्नी लेरिशा (Cricketers Wife) अपने डांस की वीडियो सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम (Instagram App) पर भी शेयर करती हैं। केशव महाराज एक खूबसूरत कपल हैं, और अकसर सोशल मीडिया पर खूबसूरत पलों की फोटो शेयर करते हैं। लेरिशा और केशव साउथ अफ्रीका के डरबन शहर में रहते हैं। लेरिशा एक एनिमल लवर गर्ल भी हैं।

Also Read: लॉकडाउन में MS Dhoni का वायरल वीडियो, बढ़ी दाढ़ी के साथ नजर आए एमएस धोनी

साउथ अफ्रीकी गेंदबाज हैं केशव महाराज

केशव महाराज साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिन गेंदबाज हैं, उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक 7 एकदिवसीय मुकाबले और 30 टेस्ट मैच खेले हैं। हाल ही में केशव महाराज ने साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी करने की भी इच्छा जाहिर की है।

Tags

Next Story