22 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट लीग में दर्शकों को मिलेगी एंट्री, लार पर प्रतिबंध लगाने वाली पहली क्रिकेट सीरीज

22 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट लीग में दर्शकों को मिलेगी एंट्री, लार पर प्रतिबंध लगाने वाली पहली क्रिकेट सीरीज
X
वीपीएल लीग (VPL Cricket League 2020) लीग की सबसे बड़ी बात ये हैं कि इसमें दर्शकों की एंट्री पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगा होगा, जबकि कोरोनावायरस के बारे में बात करें तो इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही सबसे अधिक महत्वपूर्ण निर्देश है।

कोरोनावायरस की वजह से पिछले दो महीनों से दुनिया में कहीं पर भी कोई क्रिकेट मैच या लीग नहीं खेले जा रहे, लेकिन अब क्रिकेट एक बार फिर शुरू हो रहा है। वेस्टइंडीज पर खेली जाने वाली वीपीएल लीग (VPL Cricket League) का आयोजन 22 मई से शुरू किया जा रहा है, इसमें क्रिकेट को लेकर कुछ नए रूल्स भी लागू किए जाएंगे।

इस लीग की सबसे बड़ी बात ये हैं कि इसमें दर्शकों की एंट्री पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगा होगा, जबकि कोरोनावायरस के बारे में बात करें तो इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही सबसे अधिक महत्वपूर्ण निर्देश है।

क्रिकेट गेंद पर लार या थूक नहीं लगा सकते खिलाड़ी

10 ओवरों की होने वाली इस क्रिकेट लीग में गेंद को लार या पसीने से चमकाने पर रोक लगी होगी, और कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए कई तरह के अन्य रूल्स भी लागू होंगे। आईसीसी फिलहाल क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट्स पर लार और पसीने से गेंद चमकाने पर विचार कर रहा है। आपको बता दें कि वीपीएल पहली ऐसी लीग बन गई है, जिस पर इस तरह का प्रतिबंध लगाया गया है।

Also Read- Kane Williamson के बाद Steve Smith ने दिखाया हुनर, विलियमसन बोले- प्रैक्टिस में बनाना मेरे लिए कॉफी

दर्शकों पर नहीं होगा प्रतिबंध

वीपीएल क्रिकेट लीग पर दर्शकों की एंट्री पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगा है, हालांकि इसको लेकर कई नए रूल्स बनाए गए हैं। क्रिकेट में अब क्रिकेट मैचों के आयोजन को एक बार फिर शुरू करने पर विचार चल रहा है, और इन्हे बिना दर्शकों के आयोजित करने पर विचार चल रहा है। बिना दर्शकों के क्रिकेट मैच आयोजन पर सिर्फ इसलिए चर्चा चल रही है ताकि कोरोनावायरस के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सके। जैसा आप जानते हो कि इस महामारी में एक साथ अधिक लोगों के एकत्रित होने पर मनाही है, क्योंकि ये वायरस बड़ी तेजी से लोगों में ट्रांस्मिशन होता है।

Tags

Next Story