Lockdown के बाद इन खिलाड़ियों की शुरू होगी ट्रेनिंग, जानिए कैसे शुरू होगी प्रकिया

भारतीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Sports Minister Kiren Rijiju) ने कहा है कि उन खिलाड़ियों की ट्रेनिंग (Sports Training Resume) शुरू होगी, जिन्हे बड़े आयोजन/टूर्नामेंट्स में शामिल होना है। जैसा आप जानते हैं कि भारत में लॉकडाउन का 3.0 फेज (Lockdown 3.0) चल रहा है, जो 17 मई तक है। भारत में कोरोना के कारण मार्च से ही स्पोर्ट्स गतिविधियों और उनसे जुड़ी ट्रेनिंग को स्थगित किया गया है, लेकिन अब टॉप एथलिट (Indian Top Athletes) की ट्रेनिंग एक बार शुरू करने पर विचार किया जा रहा है, और इस मई के अंत तक ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। खेलमंत्री (Sports Minister Of India) किरेन रिजिजू ने कहा कि उनके लिए एथलिट की सुरक्षा ही प्राथमिकता है, और इसी को लेकर फैसले भी लिए जाएंगे।
स्टेप बाय स्टेप शुरू होगा अभ्यास
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा भारत में लॉकडाउन के हटने (After Lockdown) के बाद टॉप एथलिट की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि खेलों को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sports Authority Of India) के केंद्रों पर स्टेप बाय स्टेप शुरू किया जाएगा। अन्य हितधारकों और एथलिट से कहते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि अभी किसी भी चीज को लेकर जल्दबाजी नहीं करनी है, क्योंकि हमारी प्राथमिकता स्वास्थ्य है।
Will resume training of elite athletes once lockdown is lifted: | More sports News - Times of India https://t.co/lZa8lBSYvc
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 11, 2020
आईपीएल भी हो सकता है कैंसिल!
आपको बता दें कि कोरोनावायरस की वजह से भारत में खेली जाने वाली सबसे बड़ी लीग आईपीएल भी स्थगित हो चुकी है, और संभव है कि आईपीएल के इस सीजन को कैंसिल किया जा सकता है। पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी कहा था कि अब खिलाड़ियों को यह मानना चाहिए कि वायरस अब खत्म नहीं होगा, और इसके साथ ही खेलना पड़ेगा। गौतम गंभीर ने कहा कि क्रिकेट में फिर भी सामाजिक दूरी बनाई जा सकती है लेकिन हॉकी फुटबॉल आदि खेलों में सामाजिक दूरी बनाना मुश्किल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS