Lockdown के बाद इन खिलाड़ियों की शुरू होगी ट्रेनिंग, जानिए कैसे शुरू होगी प्रकिया

Lockdown के बाद इन खिलाड़ियों की शुरू होगी ट्रेनिंग, जानिए कैसे शुरू होगी प्रकिया
X
Sports Minister Kiren Rijiju: खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा भारत में लॉकडाउन के हटने के बाद टॉप एथलिट की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि खेलों को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के केंद्रों पर स्टेप बाय स्टेप शुरू किया जाएगा।

भारतीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Sports Minister Kiren Rijiju) ने कहा है कि उन खिलाड़ियों की ट्रेनिंग (Sports Training Resume) शुरू होगी, जिन्हे बड़े आयोजन/टूर्नामेंट्स में शामिल होना है। जैसा आप जानते हैं कि भारत में लॉकडाउन का 3.0 फेज (Lockdown 3.0) चल रहा है, जो 17 मई तक है। भारत में कोरोना के कारण मार्च से ही स्पोर्ट्स गतिविधियों और उनसे जुड़ी ट्रेनिंग को स्थगित किया गया है, लेकिन अब टॉप एथलिट (Indian Top Athletes) की ट्रेनिंग एक बार शुरू करने पर विचार किया जा रहा है, और इस मई के अंत तक ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। खेलमंत्री (Sports Minister Of India) किरेन रिजिजू ने कहा कि उनके लिए एथलिट की सुरक्षा ही प्राथमिकता है, और इसी को लेकर फैसले भी लिए जाएंगे।

स्टेप बाय स्टेप शुरू होगा अभ्यास

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा भारत में लॉकडाउन के हटने (After Lockdown) के बाद टॉप एथलिट की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि खेलों को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sports Authority Of India) के केंद्रों पर स्टेप बाय स्टेप शुरू किया जाएगा। अन्य हितधारकों और एथलिट से कहते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि अभी किसी भी चीज को लेकर जल्दबाजी नहीं करनी है, क्योंकि हमारी प्राथमिकता स्वास्थ्य है।

Also Read- लॉकडाउन में Shikhar Dhawan और उनकी पत्नी के बीच बड़ी दूरी! शिखर धवन ने वीडियो शेयर कर बताई पूरी सच्चाई

आईपीएल भी हो सकता है कैंसिल!

आपको बता दें कि कोरोनावायरस की वजह से भारत में खेली जाने वाली सबसे बड़ी लीग आईपीएल भी स्थगित हो चुकी है, और संभव है कि आईपीएल के इस सीजन को कैंसिल किया जा सकता है। पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी कहा था कि अब खिलाड़ियों को यह मानना चाहिए कि वायरस अब खत्म नहीं होगा, और इसके साथ ही खेलना पड़ेगा। गौतम गंभीर ने कहा कि क्रिकेट में फिर भी सामाजिक दूरी बनाई जा सकती है लेकिन हॉकी फुटबॉल आदि खेलों में सामाजिक दूरी बनाना मुश्किल है।

Tags

Next Story