खेल पत्रकार Ronojoy Roy की मौत, पिछले साल क्रिकेट वर्ल्ड कप को किया था कवर

खेल पत्रकार Ronojoy Roy की मौत, पिछले साल क्रिकेट वर्ल्ड कप को किया था कवर
X
Photo Journalist:57 वर्षीय रोनोजॉय रॉय साउथ कोलकाता के जाधवपुर में स्थित फ्लैट में अकेले रहते थे। आपको बता दें कि रोनोजॉय की पत्नी रिंकी रॉय का 4 साल पहले निधन हो गया था, उनकी मौत का कारण कैंसर थे। रोनोजॉय और पिंकी की कोई संतान नहीं थी।

मशहूर खेल फोटो पत्रकार रोनोजॉय रॉय (Sports Journalist Ronny Roy) का कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) के चलते निधन हो गया। Ronojoy कोलकाता (Kolkata) के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। खेल पत्रकार रोनोजॉय रॉय बीमार थे और वो हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) और शुगर (Sugar Problem) की समस्या से जूझ रहे थे।

रोनोजॉय रॉय करीब 30 सालों से खेल पत्रकारिता (Sports Photo Journalist) से जुड़े हुए थे, वो बंगाली डेली आजकल न्यूज में 1990 से काम कर रहे थे। रोनोजॉय रॉय पहले एंटरटेनमेंट (Entertainment Journalist) क्षेत्र से जुड़े थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना रुख वहां से बदलकर खेल पत्रिकारिता में मोड़ लिया था। रोनोजॉय रॉय को खेल क्षेत्र में बहुत मान सम्मान भी दिया जाता था।

4 साल पहले पत्नी रिंकी रॉय की हो गई थी मौत

57 वर्षीय रोनोजॉय रॉय साउथ कोलकाता के जाधवपुर में स्थित फ्लैट में अकेले रहते थे। आपको बता दें कि रोनोजॉय की पत्नी रिंकी रॉय का 4 साल पहले निधन हो गया था, उनकी मौत का कारण कैंसर थे। रोनोजॉय और पिंकी की कोई संतान नहीं थी।

2019 वर्ल्ड कप को किया था कवर

पिछले वर्ष इंग्लैंड में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (Icc Cricket World Cup 2019) में भी खेल पत्रकार रोनोजॉय रॉय मौजूद थे, उन्होंने इस वर्ल्ड कप कवर किया था। इस वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के हाथो सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। रोनी रॉय एक खुशनुमा व्यक्ति थे, और वह अपने जूनियर और सीनियर दोनों के साथ हमेशा अच्छा व्यव्हार करते थे।



Tags

Next Story