IPL 2022 में श्रीसंत की गेंदबाजी का दिखेगा जलवा, इस टीम की तरफ से खेल सकता है तेज गेंदबाज

खेल। आईपीएल का 14वां सीजन (IPL 2022) रोमांचक होने वाला है। इस सीजन में 8 टीमों की बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं अगले महीने नए सीजन के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction 2022) का भी आयोजन किया जाएगा। जबकि 30 नवंबर तक आठों पुरानी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामों की लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को सौंपनी है। दुनिया की सबसे महंगी लीग आईपीएल में खेलने का सपना हर खिलाड़ी देखता है। फिर चाहे वो भारतीय हो या विदेशी, हर कोई चाहता है कि एक बार उसे भी कोई टीम खरीदे और वो किसी टीम के लिए खेले।
इसी कड़ी में एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा भी है जिसका कुछ सालों पहले भारतीय क्रिकेट में अपना अलग ही जलवा था। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत एक बार फिर आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं। इसके लिए वह 2022 मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज कराएंगे। इससे पहले सीजन में भी वह नीलामी में अपना नाम दर्ज करवाए थे लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें कोई रुचि नहीं दिखाई।
बता दें कि आईपीएल 2013 में श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए आजीवन बैन लगा था। हालांकि, पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लोकपाल ने उन पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था। वहीं इसके बाद से ही वह घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं।
श्रीसंत ने इस साल की शुरुआत में मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की तरफ से खेला था। साथ ही उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 6 मुकाबलों में 13 विकेट चटकाए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS