IPL 2020 : भुवनेशर कुमार भी IPL 2020 से बाहर, ये हैं कारण

दिल्ली कैपिटल्स के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद टीम (srh team) के लिए भी बुरी खबर आ रही है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (bhuvneshwar kumar ruled out) आईपीएल 2020 (ipl 2020) से बाहर हो गए हैं।
भुवनेश्वर कुमार हिप इंजरी (bhuvneshwar kumar hip injury) के कारण आईपीएल 2020 से बाहर हुए हैं। आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुए मैच के दौरान परेशानी हुई थी, जिसके बाद भुवनेशर बगैर अपना अंतिम ओवर पूरा किए मैदान से बाहर चले गए थे।
भुवनेश्वर कुमार के आईपीएल से बाहर होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम की परेशानी बढ़ गई है। आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार मुंबई के विरुद्ध भी नहीं खेल सके थे, और उनकी जगह टीम में संदीप कुमार को शामिल किया गया था।
अमित मिश्रा भी आईपीएल 2020 से बाहर
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स टीम के अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा भी चोट के कारण आईपीएल 2020 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। अमित मिश्रा ने अभी तक खेले तीन मैचों में 3 विकेट चटकाए थे, वहीं वह अन्य गेंदबाजों की तुलना में अधिक किफायती भी रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS