IPL 2022: SRH की मालकिन काव्या मारन ने किया टीम को सपोर्ट , फैंस ने बनाए मजेदार मीम्स

खेल। आईपीएल में अब तक सभी मुकाबलों में लगभग टक्कर देखने को मिली है। अगर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो पहले से बेहतर नजर आ रहा है। टीम थोड़ी लय में नजर आई है। हैदराबाद ने लगातार 2 मुकाबलों में हारने के बाद 2 मुकाबले जीते हैं। बता दें कि, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सोमवार यानी कल के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 8 विकेट से रौंदा। टीम की ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले हैदराबाद ने (SRH) सीएसके को हराया था।
#SRHvsGT
— 𝔻𝕒𝕣𝕜 𝕊𝕙𝕒𝕕𝕠𝕨 (@RahulRyonn) April 11, 2022
Kavya Maran RN: pic.twitter.com/mfrgRvhIJ7
Kane Williamson after the match
— Risers army 🦅🦅🦅🦅 (@Sunrisers_Hyd) April 11, 2022
Taggedhe le 🔥🔥🔥🔥🔥 #Pushpa #SunrisersHyderabad #SRHvsGT #ReadyToRise #TaggedheLe #SRH pic.twitter.com/mgfkZi2bXA
SRH की मालकिन हैं काव्या मारन
लगातार 2 मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kaviya Maran) फिर एक बार चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि काव्या मारन हर मुकाबले में अपनी टीम के साथ रहती हैं। अपनी टीम को पूरा सपोर्ट भी करती हैं। काव्या सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की ही बेटी हैं और वह सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन हैं।
ऐसा रहा मुकाबले का हाल
गौरतलब है कि, रविवार को हुए सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट जीत दर्ज की। हैदराबाद को मिली इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस मालकिन काव्या मारन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन जड़े थे और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 163 रनों की दरकार थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर शानदार 8 विकेट से मुकाबले में बाजी मार डाली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS