श्रीलंका क्रिकेट ने रिपोर्ट्स का खंडन किया, कहा कोई क्रिकेटर नहीं खेलना चाहता लीग

कोरोनावायरस के कारण तीन महीनों से क्रिकेट बंद है, लेकिन अब कई क्रिकेट बोर्ड्स ने अपनी टीम को तैयारियों के लिए मैदान पर बुला लिया है। इंग्लैंड जहां वेस्ट इंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयारी कर चुका है, वहीं श्रीलंका क्रिकेट टीम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आदि मैदान पर अभ्यास करने लग गए हैं।
भारत में खेली जाने वाली क्रिकेट की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल को लेकर भी बीसीसीआई विदेश में आयोजित करने पर विचार कर रहा है, इसमें श्रीलंका का नाम सबसे ऊपर है क्योंकि यहां कोरोना नियंत्रण में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में चल रहे दावों को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का बयान आया है, जिसमे कहा जा रहा था कि 25 जून को श्रीलंका में पीडीसी टी10 लीग शुरू होगी और इसमें श्रीलंका के कई क्रिकेटर्स शामिल होने वाले हैं।
किसी क्रिकेटर ने नहीं मांगी इजाजत - श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि किसी भी कोंट्रक्टेड क्रिकेटर ने बोर्ड ने इस तरह की लीग में खेलने के लिए इजाजत मांगी है, और न ही ऐसी किसी लीग का बोर्ड समर्थन करता है।
Sri Lanka Cricket (SLC) wishes to announce that none of the contracted players of the SLC have sought permission to take part in a contest 'PDC T10 League' nor Sri Lanka Cricket has endorsed a tournament called 'PDC T10 League' #SLC #LKA
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 23, 2020
जबकि कई खबरों में इस तरह का दावा किया जा रहा था। आपको बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अपनी टी20 लीग शुरू करने पर विचार जरूर कर रहा है, और इस पर अभी कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS