लॉकडाउन के बाद आज मैदान पर लौटी श्रीलंका क्रिकेट टीम, हर तरह की बरती गई सावधानियां

लॉकडाउन के बाद आज मैदान पर लौटी श्रीलंका क्रिकेट टीम, हर तरह की बरती गई सावधानियां
X
Sri Lanka Cricket Team : श्रीलंका की इस ट्रेनिंग में अधिकतर गेंदबाजों ने ही भाग लिया, वहीं क्रिकेटर्स ने उम्मीद जताई कि जल्द ही टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेल सकती है। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी

कोरोनावायरस की वजह (Due To Coronavirus) करीब 3 महीने बाद आज पहली बार श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के क्रिकेटर्स ने आउटडोर ट्रेनिंग (Cricket Outdoor Training) शुरू कर दी है। 13 सदस्यों के इस अभ्यास सत्र को 12 दिनों तक लगाया जाएगा, वहीं कोरोनावायरस को लेकर सभी जरुरी निर्देशों (Coronavirus Guidelines) का पालन श्रीलंका क्रिकेट टीम के इस अभ्यास सत्र में दिखाई दिया।

श्रीलंका की इस ट्रेनिंग में अधिकतर गेंदबाजों ने ही भाग लिया, वहीं क्रिकेटर्स ने उम्मीद जताई कि जल्द ही टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेल सकती है। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी, लेकिन कोरोना की वजह से दौरा बीच में ही छोड़कर चली गई थी।

क्रिकेटर्स ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

श्रीलंका क्रिकेट टीम के क्रिकेटर्स ने इस अभ्यास सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन किया, वहीं किसी भी क्रिकेटर ने अन्य किसी क्रिकेटर के इक्विपमेंट का भी प्रयोग नहीं किया। स्टेडियम में पर्याप्त मात्रा में हैंड सैनेटाइजर रखे हुए थे, जिसका प्रयोग क्रिकेटर्स बार बार कर रहे थे।


इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को भारत और साउथ अफ्रीका के विरुद्ध जून जुलाई में क्रिकेट सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से सीरीज स्थगित होना तय हैं। श्रीलंका क्रिकेट टीम का ये अभ्यास सत्र 12 जून तक चलेगा, क्रिकेटर्स को उम्मीद है कि इस सत्र से खिलाड़ियों को लय पाने का मौका मिलेगा।





Tags

Next Story