इंग्लैंड के बाद श्रीलंका भी शुरू करेगी आउटडोर ट्रेनिंग, जानिए कैसे दिया जाएगा प्रशिक्षण

कोरोना वायरस की वजह (Due To Coronavirus) से करीब 3 महीने से सभी क्रिकेट प्लेयर मैदान से दूर है, लेकिन अब क्रिकेट टीम मैदान पर वापसी की तैयारियों में जुटी है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के कई क्रिकेटर तो आउटडोर प्रैक्टिस (Cricket Outdoor Practice) शुरू कर चुके हैं, इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी जल्द मैदान पर प्रैक्टिस करेंगे।
श्रीलंका में 13 सदस्य क्रिकेट ग्रुप की ट्रेनिंग 1 जून से शुरू हो जाएगी, लेकिन पहले दिन क्रिकेट टीम के सदस्य आउटडोर ट्रेनिंग नहीं करेंगे बल्कि मेंटली तैयारी करेंगे। कोरोना के प्रकोप के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका का दौरान बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गई थी, और इस सीरीज को अनिश्चित काल के लिए स्थगित भी कर दिया गया था।
मंगलवार से श्रीलंका टीम करेगी आउटडोर ट्रेनिंग
आपको बता दें कि 13 सदस्य की टीम 12 दिनों के लिए इस अभ्यास सत्र में भाग लेगी, सोमवार से शुरू होने जा रही इस ट्रेनिंग में पहले दिन आउटडोर ट्रेनिंग नहीं होगी। श्रीलंका क्रिकेट टीम 2 जून यानी मंगलवार से आउटडोर ट्रेनिंग करेगी। अभ्यास स्तर में कोच और सहायकों को भी शामिल किया जाएगा, कोच और सहायकों से करीब 4 लोग इस अभ्यास सत्र में शामिल होंगे।
Also Read - आधी क्रिकेट टीम हुई थी टाइफाइड का शिकार, तब सौरव गांगुली को मिला था पहला मौका
Back into training tomorrow for our bowling group and players needing rehab.....cant wait!😁 pic.twitter.com/28y21rtQDA
— Mickey Arthur (@Mickeyarthurcr1) May 31, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS