ODI World Cup: श्रीलंका ने किया क्वालीफाई, वेस्टइंडीज की आखिरी उम्मीद भी खत्म

ODI World Cup: श्रीलंका ने किया क्वालीफाई, वेस्टइंडीज की आखिरी उम्मीद भी खत्म
X
ODI World Cup: विश्व कप 2023 भारत में खेला जाएगा। अब तक कुल नौ टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप से बाहर हो चुकी है। नीदरलैंड और ओमान के मैच के बाद वेस्टइंडीज की बची उम्मीद भी खत्म हो गई है।

ODI World Cup: विश्व कप (ICC World Cup) का 13वां सीजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारतीय (India) सरजमीं पर खेला जाएगा। विश्व कप 2023 के लिए अब तक कुल नौ टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। विश्व कप की अंतिम टीम का फैसला जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में खेले जा रहे क्वालीफायर (World Cup Qualifier) से किया जाएगा।

दो बार की चैंपियन (World Champion) वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम विश्व कप से बाहर हो चुकी है। पिछले दिनों खेले गए मैच में नीदरलैंड (Nederland) ने ओमान (Oman) को 74 रन से हरा दिया। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप क्वालीफायर के सुपर-6 टेबल (Super Six Table)में तीसरा स्थान भी नहीं हासिल कर पाएगी। पिछले दिनों ऐसी सूचना आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) अगर विश्व कप के लिए भारत नहीं आती है, तो विश्व कप क्वालीफायर के तीसरी नंबर की टीम को मौका मिल सकता है। ऐसे में नीदरलैंड की जीत के बाद वेस्टइंडीज की बची-खुची उम्मीद भी नहीं रह गई।

दो टीमों को मिलेगा टिकट

वर्ल्ड कप क्वालिफायर में कुल 10 टीम हिस्सा ले रही हैं। इसमें से सिर्फ 2 टीमों को ही विश्व कप का टिकट मिलेगा। हालांकि, अब तक के मुकाबलों को देखें तो 6 वेस्टइंडीज, ओमान, नेपाल (Nepal), अमेरिका (USA), आयरलैंड (Ireland) और यूएई (UAE) टीमें बाहर हो चुकी हैं। नेपाल को ग्रुप राउंड (Group Round) के 4 में से सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। नेपाल 5 टीमों के टेबल में चौथे नंबर पर रही।

श्रीलंका कर चुकी है क्वालीफाई

सुपर-6 के एक अहम मैच में आज जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड (Scotland) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। श्रीलंका की क्रिकेट टीम 8 अंकों के साथ विश्व कप के लिए क्वालीफाईकर चुकी है। वहीं, जिम्बाब्वे के 6 अंक हैं। यदि आज के मैच में जिम्बाब्वे की टीम मैच जीत लेती है, तो टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और अन्य टीमें विश्व में क्वालीफाई करने के दौड़ से बाहर हो जाएंगी।

Also Read: वेस्टइंडीज पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, बीच पर लिया वॉलीबॉल का मजा

Tags

Next Story