भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे की तारीख का ऐलान, ये दिग्गज संभालेगा कमान

खेल। भारतीय टीम (Team India) के श्रीलंका दौरे (Sri lanka tour) की तारीख का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच (ODI match) और तीन टी20 मुकाबले (T20 Match) खेलेगी। जिसकी शुरुआत भारतीय टीम 13 जुलाई से करेगी। साथ ही टीम का आखिरी मुकाबला 25 जुलाई को होगा। हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) की ओर से औपचारिक ऐलान अभी बाकी है। इसके साथ ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का नेतृत्व शिखर धवन (Shikhar Dawan) कर सकते हैं।
वहीं, राहुल द्रविड़ दौरे पर भारतीय टीम के हेड कोच होंगे। बता दें कि इस दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड में विराट कोहली की टीम के साथ व्यस्त रहेंगे। इसके चलते राहुल द्रविड़ दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के कोच होंगे। साथ ही भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 13 जुलाई को होगा। इसके बाद 16 जुलाई को दूसरा और 18 जुलाई को तीसरा वनडे मैच होगा। वहीं टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जुलाई को होगी, सीरीज का दूसरा मैच 23 और तीसरा 25 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2018 में श्रीलंका का दौरा किया था, जब उसने त्रिकोणीय टी20 निदहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश को मात देकर खिताब अपने नाम किया था।
द्रविड़ सीनियर टीम को अपनी सेवाएं दे चुके हैं
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इससे पहले भी सीनियर टीम को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 2014 में इंग्लैंड दौरे पर वह भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किए गए थे। हालांकि, द्रविड़ ने बेंगलुरू में एनसीए के प्रमुख बनने के बाद भारत-ए और अंडर 19 टीमों के साथ दौरा करना बंद कर दिया था। द्रविड़ वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के निदेशक हैं। द्रविड़ ने 2015-19 तक अंडर-19 और इंडिया-ए टीम को कोचिंग दी। उनकी कोचिंग में भारत की अंडर-19 टीम 2016 में विश्व कप की उपविजेता और 2018 में चैम्पियन बनी थी।
सीनियर खिलाड़ी नहीं होंगे दौरे का हिस्सा
वहीं भारतीय टीम का ये दौरा शीर्ष खिलाड़ियों के बिना होगा। कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वे इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे होंगे। साथ ही श्रीलंका जाने वाली टीम में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। इसमें देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी हो सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS