IPL 2020 : स्टीव स्मिथ ने आज से पहले किसी भी फॉर्मेट में ऐसा नहीं किया, जो आज किया था

IPL 2020 : स्टीव स्मिथ ने आज से पहले किसी भी फॉर्मेट में ऐसा नहीं किया, जो आज किया था
X
Steve Smith : बतौर ओपनर स्टीव स्मिथ इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कभी भी नहीं उतरे हैं, आज वह प्रोफेशनल क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करने आए थे। स्टीव स्मिथ ने आज चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई की।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध ओपनिंग मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा। यशस्वी जायसवाल के जल्द आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, और दोनों ने मिलकर 10 ओवर से पहले टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया।

स्टीव स्मिथ ने आज कुछ ऐसा किया, जो उन्होंने अपने लम्बे क्रिकेट करियर में कभी नहीं किया। स्टीव स्मिथ बतौर ओपनर आज पहली बार प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे थे, इससे पहले उन्होंने न कभी आईपीएल में और न कभी इंटरनेशनल मैचों में ओपनिंग की थी।

बतौर ओपनर उतरे स्टीव स्मिथ

बतौर ओपनर स्टीव स्मिथ इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कभी भी नहीं उतरे हैं, आज वह प्रोफेशनल क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करने आए थे। स्टीव स्मिथ ने आज चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। स्टीव स्मिथ हाल ही में अपनी चोट से उबरकर लौटे हैं, और ऐसे में उनकी ये पारी उनके मनोबल को पूरे सीजन में ऊंचा बनाए रखने में मदद करेगी।

Tags

Next Story