स्टीव स्मिथ के खेलने पर बना संशय, राजस्थान रॉयल्स के लिए भी होगा बड़ा झटका

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि वह मैच से पहले चोटिल हो गए थे। वनडे सीरीज से पहले हुए अभ्यास में एक गेंद स्टीव स्मिथ के सर लगी थी, और इसी वजह से वह दूसरे वनडे में अनुपस्थित रहे थे।
स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे और फाइनल वनडे मैच में भी खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर भी अभी संशय बना हुआ है। हालांकि राहत की बात यह हैं कि उनके टेस्ट में कुछ भी परेशान करने जैसी बात सामने नहीं आई है, लेकिन उन्हें एक बार और कनकशन जांच करवानी होगी। अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मेडिकल टीम को लगता है कि स्टीव स्मिथ को आराम दिया जाना चाहिए, तो एतिहातन उन्हें अगले मैचों में भी आराम दिया जा सकता है।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान है स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ इस सीरीज के बाद अपनी टीम के साथ चार्टेड प्लेन से सीधे यूएई के लिए उड़ान भरेंगे, इस प्लेन में उनके साथ इंग्लैंड के प्लेयर भी रहेंगे। स्टीव स्मिथ की चोट आईपीएल फ्रेंचाइज राजस्थान रॉयल्स के लिए भी चिंता का सबब जरुरी बनी होगी। स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी है और शानदार प्रदर्शन भी करते हैं।
Also Read - IPL 2020 में फैंस का इस तरह होगा इंतजाम, खाली नहीं लगेगा स्टेडियम
स्टीव स्मिथ आईपीएल करियर (Steve Smith Ipl Career)
स्टीव स्मिथ ने 2012 में अपना पहला आईपीएल खेला था। स्टीव स्मिथ आईपीएल डेब्यू में पुणे वारियर्स के सदस्य थे। स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में अब तक कुल 81 मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम 2022 रन है। स्टीव स्मिथ का आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 101 रन है, जो उन्होंने गुजरात के विरुद्ध बनाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS