रविंद्र जडेजा हैं दुनिया के सबसे शानदार फील्डर - स्टीव स्मिथ

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने लाइव इंस्टाग्राम चैट के माध्यम से फैंस के सामने आए। स्टीव स्मिथ ने एक सवाल के जवाब में बताया कि वह मानते हैं कि भारतीय आल राउंडर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Fielding) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर हैं।
उनकी फील्डिंग लाजवाब होती है, वह वर्ल्ड क्लास फील्डर हैं। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Cricketer) के हाथों में गई गेंद के बाद बल्लेबाज रन लेने से हिचकिचाता है, आपको बता दें कि उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान भी आकर्षित फील्डिंग की थी।
स्टीव स्मिथ की दूसरी पसंद है क्रिकेट
स्टीव स्मिथ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनका दूसरा सबसे अच्छा खेल क्रिकेट लगता है, क्योंकि टेनिस खेल उनकी पहली पसंद है। स्टीव स्मिथ टेनिस के बहुत बड़े फैन हैं, और कई बार लाइव मैच देखने टेनिस स्टेडियम में भी जाते हैं। स्टीव स्मिथ ने बताया कि क्रिकेट से हटकर उनके सबसे पसंदीदा खिलाड़ी रॉजर फेडरर (Roger Federer) हैं।
Also Read - मेलबर्न की सड़कों का नाम सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और कपिल देव के नाम पर रखा गया
स्टीव स्मिथ ने एक सवाल को लेकर बताया कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir Bowler) को खेलना वर्तमान में सबसे मुश्किल है, वहीं कुछ दिनों पहले मोहम्मद आमिर ने सबसे डिफिकल्ट बल्लेबाज के रूप में स्टीव स्मिथ का नाम लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS