BBL 2020 : स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग में नहीं खेलने का फैसला किया, जानिए कारण

BBL 2020 : स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग में नहीं खेलने का फैसला किया, जानिए कारण
X
BBL 2020 : स्टीव स्मिथ अगस्त से बायो बबल माहौल में हैं, पहले वह इंग्लैंड दौरे पर और फिर आईपीएल 2020 में शामिल होने यूएई आ गए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत क्रिकेट टीम की मेजबानी भी करनी है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ अपने देश की सबसे बड़ी टी 20 क्रिकेट लीग में हिस्सा नहीं लेंगे। इस समय आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग 2020 से हटने का फैसला लिया है, वह आगामी सीजन में नहीं खेलेंगे।

स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर टीम की ओर से खेलते हैं। स्टीव स्मिथ ने क्वारंटाइन से बचने ओर बायो बबल माहौल से दूर रहने के चलते बिग बैश लीग में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ अगस्त से बायो बबल माहौल में हैं, पहले वह इंग्लैंड दौरे पर और फिर आईपीएल 2020 में शामिल होने यूएई आ गए थे। इसके बाद टीम को भारत क्रिकेट टीम की मेजबानी भी करनी है।


स्टीव स्मिथ ने एक मीडिया वेबसाइट से बातचीत में बताया कि बायो बबल के प्रभाव को देखते हुए बीबीएल में खेलने से हट रहा हूं। स्टीव स्मिथ अपने परिवार को भी समय देना चाहते हैं, और इसी के चलते उन्होंने ये कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े प्लेयर्स आगामी बीबीएल से अपना नाम वापस ले सकते हैं, इसमें आईपीएल खेल रहे पैट कमिंस और डेविड वार्नर भी शामिल है।

Tags

Next Story