Stuart Broad के सिलेक्शन नहीं होने पर हैरान थे जेसन होल्डर, बताई ये वजह

कोरोना काल के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शुरू हो चुका है, पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच खत्म हो चुका है जिसमे विंडीज टीम ने मेहमान टीम को 4 विकेट से मात दी। वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भी पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया, और दोनों पारियों में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया।
जहां वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम में स्टुअर्ट ब्रॉड की कमी साफ नजर आई। स्टुअर्ट ब्रॉड को पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं दिया गया, जो सभी क्रिकेट फैंस की समझ से परे था क्योंकि स्टुअर्ट ब्रॉड का रिकॉर्ड इंग्लैंड में शानदार रहा है। अब इस पर वेस्ट इंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल नहीं करना हैरानी भारत निर्णय - जेसन होल्डर
जेसन होल्डर ने कहा कि मै भी हैरान था कि स्टुअर्ट ब्रॉड जिनका इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है, उन्हें पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं दिया गया है। इससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड खुद इस पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट में अनुभवी गेंदबाज है, उन्होंने टीम के लिए 138 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम टेस्ट क्रिकेट में 485 विकेट हैं। वहीं खबरें हैं कि स्टुअर्ट ब्रॉडको दूसरे टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है, वहीं अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन को आराम दिया जा सकता है। इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 16 जुलाई से खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS