उम्र संबंधी गलत जानकारी देने वाले क्रिकेटर्स पर BCCI होगा सख्त, 2 साल के लिए करेगा बैन

बीसीसीआई (bcci) उन खिलाड़ियों के प्रति सख्त रवैया दिखाएगा, जिन्होंने अपनी उम्र संबंधी झूठी (age fraud in cricket ) जानकारी बोर्ड के पास सौंपी है। बीसीसीआई ऐसे खिलाड़ियों को 2 साल के लिए प्रतिबंध भी करेगा, जो अपनी उम्र में फेर बदल करते हुए गलत बर्थ सर्टिफिकेट (अन्य डॉक्यूमेंट) सबमिट करेगा। नियम के तहत इनमे भारतीय नेशनल पुरुष क्रिकेट टीम (indian men cricke tam) और महिला क्रिकेट टीम (indian women cricket team) के खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
डोमेस्टिक क्रिकेटर्स को देनी होगी सही जानकारी, नहीं तो होंगे बैन
अंडर 16 टूर्नामेंट (u16 cricket tournament) में वही खिलाड़ी खेल सकेंगे, जिनकी उम्र 14 से 16 वर्ष के बीच होगी। बीसीसीआई उन अंडर 19 टूर्नामेंट में खेलने वाले उन खिलाड़ियों को इससे राहत देगा, जिन्होंने इतिहास में गलत जानकारी दी हो, लेकिन अब गलती मानते हुए सही जानकारी बोर्ड को बता देगा और नए डाक्यूमेंट्स बीसीसीआई को सौंपेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS