किताब की दुकान में राहुल द्रविड़ की ऐसी तस्वीरें हुई वायरल, लोग कर रहे हैं तारीफ

किताब की दुकान में राहुल द्रविड़ की ऐसी तस्वीरें हुई वायरल, लोग कर रहे हैं तारीफ
X
हाली ही में सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ की कुछ फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमे वह एक किताब की दुकान में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं।

खेल। टीम इंडिया (Team India) के कोच और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को तो सब ही जानते होंगे। राहुल द्रविड़ क्रिकेट (Rahul Dravid) इतिहास में सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। यह बल्लेबाज बेहद नरम दिल और शांति कायम रखने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। इनको मैदान पर आज तक किसी भी खिलाड़ी के साथ लड़ते हुए नहीं देखा गया। द्रविड़ मैदान के भीतर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी ऐसे ही हैं। बता दें कि, राहुल की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमे वह अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।

वायरल हुई फोटो

हाली ही में सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ की कुछ फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमे वह एक किताब की दुकान में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। अब उनकी इस तरह की फोटो को देखने के बाद उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कि, द्रविड़ इस समय टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं। इसके बाद भी वह कुर्सी पर आराम से बैठे दिख रहे हैं। इस दौरान तो उनको कई लोगों ने पहचानने में भी देर लगा दी। बहुत देर तक तो यह ही पता नहीं लगा की ये राहुल द्रविड़ ही हैं।

ऐसा रहा है राहुल द्रविड़ का क्रिकेट करियर

राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में 344 मुकाबलों में 39.17 की औसत के साथ 10,889 रन जड़े हैं। जिसमे 12 शतक समेत 83 अर्धशतक शामिल हैं। वह भारत के लिए वनडे मुकाबलों सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामले में तीसरे बल्लेबाज हैं। जबकि उन्होंने 164 टेस्ट मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52.31 की औसत के साथ 13288 रन जड़े हैं।

Tags

Next Story