किताब की दुकान में राहुल द्रविड़ की ऐसी तस्वीरें हुई वायरल, लोग कर रहे हैं तारीफ

खेल। टीम इंडिया (Team India) के कोच और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को तो सब ही जानते होंगे। राहुल द्रविड़ क्रिकेट (Rahul Dravid) इतिहास में सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। यह बल्लेबाज बेहद नरम दिल और शांति कायम रखने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। इनको मैदान पर आज तक किसी भी खिलाड़ी के साथ लड़ते हुए नहीं देखा गया। द्रविड़ मैदान के भीतर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी ऐसे ही हैं। बता दें कि, राहुल की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमे वह अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
वायरल हुई फोटो
He finally told people to talk to GRV instead of talking to him because it was an event to celebrate GRV! How can a person who has lead Indian cricket team to so many glories be so humble and down to earth! pic.twitter.com/03KSFlnPn6
— Kashy (@vinaykashy) May 9, 2022
हाली ही में सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ की कुछ फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमे वह एक किताब की दुकान में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। अब उनकी इस तरह की फोटो को देखने के बाद उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कि, द्रविड़ इस समय टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं। इसके बाद भी वह कुर्सी पर आराम से बैठे दिख रहे हैं। इस दौरान तो उनको कई लोगों ने पहचानने में भी देर लगा दी। बहुत देर तक तो यह ही पता नहीं लगा की ये राहुल द्रविड़ ही हैं।
Indeed every word and feeling is so true with Rahul Dravid and Gundappa Sir! Rahul sir wanted to leave soon to give attention to the book launch, on the other side Gundappa sir gave his time so patiently and sweetly to each of his fans for autograph and photograph. https://t.co/PuXThUsW3x pic.twitter.com/vJ5SAyByoC
— Priya Pallavi (@Priya0298) May 12, 2022
ऐसा रहा है राहुल द्रविड़ का क्रिकेट करियर
राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में 344 मुकाबलों में 39.17 की औसत के साथ 10,889 रन जड़े हैं। जिसमे 12 शतक समेत 83 अर्धशतक शामिल हैं। वह भारत के लिए वनडे मुकाबलों सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामले में तीसरे बल्लेबाज हैं। जबकि उन्होंने 164 टेस्ट मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52.31 की औसत के साथ 13288 रन जड़े हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS