Sunday Special: विश्व के ये 5 बल्लेबाज जो कभी नहीं हुए 0 पर आउट, भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

खेल। आज के समय में क्रिकेट (Cricket) का खेल दुनियाभर में नए आयाम स्थापित कर चुका है। कई देशों मे तो क्रिकेट काफी लोकप्रिय खेल बन चुका है। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इसके दिवाने मिल जाएंगी। जब भी कोई खिलाड़ी क्रिकेट मैदान पर उतरता है तो कई रिकॉर्ड बनते है तो कई टूटते हैं। इसके साथ ही कई खिलाड़ी क्रिकेट मैदान पर नए कीर्तिमान रचते हैं। इस बार के संडे स्पेशल में आपको बताते हैं उन क्रिकेटर्स के बारे में जो अपने पूरे क्रिकेट करियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं।
जैक्स रूडोल्फ
सबसे पहले नंबर पर आते हैं साउथ अफ्रीका के जाने-माने खिलाड़ी जैक्स रूडोल्फ, जो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। रूडोल्फ ने अपने क्रिकेट करियर में 39 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1174 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 7 अर्धशतक भी जडे हैं। इस दौरान वह अपने पूरे क्रिकेट करियर में एक बार भी जीरो पर आउट नहीं हुए हैं।
केपलर वेसल्स
इस लिस्ट में केपलर वेसल्स भी शामिल हैं। वहीं केपलर एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए मैच खेले हैं। उनका कैरियर महज 10 साल का रहा लेकिन अपने कैरियर में उन्होंने 109 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 26 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा था। उन्होंने अपने पूरे कैरियर में 3367 रन बनाए हैं लेकिन वह कभी भी जीरो पर आउट नहीं हुए।
यशपाल शर्मा
इस लिस्ट में भारत के बल्लेबाज यशपाल शर्मा भी हैं। यशपाल का करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा, उन्होंने अपने छोटे से करियर में 42 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 833 रन बनाए, इसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। इन सब के बावजूद उनके नाम पर शून्य पर आउट नहीं होने का भी रिकॉर्ड है।
समीउल्लाह शेनावारी
अफगानिस्तान के जाने-माने क्रिकेटर समीउल्लाह शेनावारी भी इस लिस्ट में काबिज हैं। हालांकि उनका करियर भी छोटा ही था लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 69 मुकाबलें खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1578 रन बनाए। कई मुकाबले तो उनके करियर मे ऐसे भी रहे जिनमें वह नाबाद रहे हैं। इसके साथ ही वह कभी जीरो पर आउट नहीं हुए।
ब्रेंडन पाल नेश
ब्रेंडन पॉल वेस्टइंडीज के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 2008 से 2011 तक क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 3 मुकाबले खेले जिसमें 1207 रन बनाए हैं। वह अपने छोटे से क्रिकेट करियर में शून्य पर कभी भी आउट नहीं हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS