Sunday Special: प्यार के आगे नहीं आने दिया मजहब, इन इंडियन क्रिकेटर्स ने दूसरे धर्म में रचाई शादी

Sunday Special: कहते हैं इश्क कुछ नहीं देखता ना मजहब, ना अमीरी-गरीबी, जातपात की दीवार। जब मोहब्बत होती है तो सारे बंधन टूट जाते हैं, क्योंकि प्यार पर किसी का जोर नहीं चलता। इसे साबित किया है कुछ भारतीय क्रिकेटरों ने, जिन्होंने प्यार के आगे धर्म नहीं देखा, क्योंकि जब उन्हें इश्क हुआ तो उन्हें सब कुछ एक जैसा लगा। ऐसे उदाहरण भारतीय क्रिकेट में बहुत हैं, अभी हाल की बात करें तो नाम आता है भारतीय टीम और राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे का। जो खुद तो ब्राह्मण हैं लेकिन उन्होंने अपनी मुस्लिम गर्लफ्रेंड से शादी रचाई है। शिवम के अलावा क्रिकेट में और भी क्रिकेटर हैं जिन्होंन अपने प्यार के बीच में मजहब को नहीं आने दिया।
1.शिवम दुबे
भारतीय टीम और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे ने हाल ही में अपनी मुस्लिम गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी रचाई है। शिवम खुद ब्राह्मण हैं लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ पार्टनर के रूप में मुस्लिम लड़की अंजुम को चुना। यही नहीं उन्होंने अंजुम से निकाह करने के लिए मुस्लिम रिवाज निभाए और बाद में हिंदु रीति-रिवाजों के साथ शादी की। इसके बाद उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, इस दौरान उन्होंने लिखा की हमने प्यार किया जो कि इश्क से ज्यादा था, अब यहीं से हमारी शुरुआत होती है।
2.जहीर खान
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं, पूर्व भारतीय पेसर जहीर खान जो खुद मुस्लिम हैं लेकिन उन्होंने एक हिन्दू लड़की से शादी रचाई है। दरअसल जहीर ने बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी की जिन्होंने अपने प्यार के आड़े धर्म को नहीं आने दिया। वहीं जहीर 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। जबकि सागरिका ने कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाएं हैं।
3.अजित अगरकर
वहीं पूर्व भारतीय गेंदबाज अजित अगरकर ने भी एक मुस्लिम लड़की से शादी रचाई है, उन्होंने अपने करीबी दोस्त की बहन फातिमा से शादी की है। दोनों की पहली ही मुलाकात प्यार में ऐसे बदली की दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया था। जिसके बाद वह 2007 में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। वहीं बता दें कि अजित 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में 26 टेस्ट, 191 वनडे के साथ चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।
4. मोहम्मद अजहरुद्दीन
कभी मैच फिक्सिंग के आरोपों में घिरे पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी एक बॉलीवुड की अदाकारा से शादी रचाई। और वह बॉलीवुड अदाकारा और कोई नहीं बल्कि 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी हैं। अजहरुद्दीन का करियर उपलब्धियों से तो भरा ही है लेकिन उनकी जिंदगी में विवाद भी कम नहीं थे। उन्होंने दो शादियां की, पहली पत्नी से तलाक के बाद संगीता बिजलानी को अपना हमसफर बनाया। हालांकि, शादी के 14 साल बाद दोनों की राहें अलग हो गईं और दोनों ने एक-दूसरे की रजामंदी से तलाक ले लिया।
5. सबा करीम
पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने 1989 में रश्मि राय से शादी की। सबा ने अपनी मोहब्बत की राह में मजहब को कभी नहीं आने दिया। पटना में जन्में सबा ने बीसीसीआई में अधिकारी की भूमिका भी निभाई और साथ ही वह कमेंट्री भी करते नजर आए। खुद मुस्लिम होने के बावजूद एक हिन्दू लड़की से शादी रचाई।
6. मोहम्मद कैफ
2002 में इंग्लैंड को उसी की जमीन पर हराने के बाद नेटवेस्ट ट्रॉफी अपने नाम कर भारतीय टीम ने इतिहास रचा था। और इस जीत के हीरो थे मोहम्मद कैफ। उन्हीं के कारण भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदली, हालांकि उनका करियर कुछ खास लंबा नहीं रहा लेकिन उन्हें इस दौरान प्यार हो गया वो भी एक हिन्दू लड़की से। जिसके बाद उन्होंने 2011 में पूजा यादव से शादी रचाई। वर्तमान में कैफ और पूजा के दो बच्चे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS