Sunday Special: वो क्रिकेट ग्राउंड जहां भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाएंगे तीनों टेस्ट मैच, जानें टीम इंडिया के Records

Sunday Special: वो क्रिकेट ग्राउंड जहां भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाएंगे तीनों टेस्ट मैच, जानें टीम इंडिया के Records
X
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में, दूसरा जोहान्सबर्ग में और तीसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा।

Sunday Special: 26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पहुंची और उसने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में अपना प्रैक्टिस सेशन शुरु कर दिया। वहीं इसी मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है। वहीं दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा और फिर रेड-बॉल सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए भारतीय टीम केपटाउन जाएंगी। इन तीनों स्टेडियम में भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।

साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम का रिकॉर्ड

सुपरपार्क सेंचुरियन- साउथ अफ्रीका के इस सुपरपार्क सेंचुरियन में भारत ने अबतक 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। पहला मुकाबला 2010 में जबकि दूसरा मुकाबला 2017-18 में खेला। इन दोनों ही मुकाबलों में भारत को मेजबान टीम के खिलाफ बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पहला मुकाबला भारत ने 25 रन से हारा जबकि दूसरा मुकाबला 135 रनों से गंवाया।


जोहानिसबर्ग वांडरर्स मैदान- इस मैदान में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। बता दें कि ये इकलौता अफ्रीकी मैदान है जहां भारतीय टीम को टेस्ट मैच में जीत का स्वाद चखने का मौका मिला। इन पांच मुकाबलों में भारतीय टीम ने 2 मैचों में जीत दर्ज की। जबकि 3 मैच ड्रॉ की भेंट चढ़े।


न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड- केपटाउन का न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने कुल 5 मैच खेले हैं। इन पांच मैचों में भारत को एक में भी जीत नसीब नहीं हुई जबकि अफ्रीकी टीम ने तीन में जीत दर्ज की। वहीं दो मुकाबले ड्रॉ घोषित हुए।


भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान शाह (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका टीम- डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उपकप्तान) क्विंटन डी कॉक, कैगिसो रबाडा, सरेल एर्वी, बी हेंडरिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी नगीदी, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, एनरीक नॉर्केया, के पीटरसन, मार्को जैंस, ग्लेंटन स्टुरमैन, पीं सुब्रायेन, एस मगाला, आरवीडी डुसेन, काइल वेरीने, रेयान रिकल्टन, डी ओलिवर।

Tags

Next Story