Sunday Special: लंबे अरसे बाद भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने, इस बार T20 World Cup 2021 पर निशाना, जानें दोनों के Records

Sunday special: आईपीएल (IPl 2021) के बाद भी यूएई (UAE) में क्रिकेट का रोमांच बरकरार है। आईपीएल मेले के बाद अब यहां टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2021) के लिए मैदान सज चुके हैं। इस टूर्नामेंट में खिताब के लिए सभी टीमें आपस में एक-दूसरे से संघर्ष करती नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। वहीं भारत का अभियान इस टूर्नामेंट में 24 अक्टूबर से अपने चिर परिचित प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान (Ind vs Pak) से होगा। वहीं सुपर 12 स्टेज की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी।
टी20 मुकाबलों की बात करें तो भारतीय टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अबतक 8 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं। जिसमें से सात बार भारत ने पाकिस्तान को मात दी है। इसके साथ ही केवल एक मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस बार भारतीय टीम विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इस बार भारतीय टीम पहले से और ज्यादा मजबूत नजर आ रही है, विराट कोहली की कप्तानी के साथ टीम को एमएस धोनी का साथ भी मिलेगा। धोनी को टीम का मेंटॉर नियुक्त किया गया है। इसलिए इस बार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए चुनौती बढ़ गई है।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत
आईपीएल में जिस तरह से केएल राहुल ने प्रदर्शन किया है उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो रोहित शर्मा के साथ ओपनर के तौर पर उतर सकते हैं। वहीं कप्तान कोहली तीसरे नंबर पर और सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूत करेंगे। हालांकि, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर अभी भी कई सवाल उठ रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनकी गेंदबाजी को लेकर मैनेजमेंट पूरी तरह आश्वस्त है कि वह फिट हो जाएंगे। निचले क्रम में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले से ही मजूबत हैं वो पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।
गेंदबाजों को दिखाना होगा दम
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजी का दारोमदार मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के मजबूत कंधों पर होगा। साथ ही इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार का अनुभव भी टीम के काम आ सकता है। स्पिनर्स में आईपीएल में मुंबई के लिए राहुल चाहर फेल रहे हैं इसलिए उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान अबतक पांच बार क्रिकेट के मैदान पर भिड़ चुके हैं। हर बार पाकिस्तान को भारत के खिलाफ करारी शिकस्त मिली है। पहले ग्रुप स्टेज और फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को दो बार माद दी थी। वहीं 2012 के वर्ल्डकप मे विराट कोहली के 78 रनों की पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। 2014 में भी पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा। साथ ही 2014 और 2016 में भी पाकिस्तान को भारत ने हराया था। इसके तहत अबतक भारत का पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 का रिकॉर्ड है। जो की इस साल भी बरकरार रह सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS