आईपीएल के लिहाज से महत्वपूर्ण है CPL 2020 में इन चार प्लेयर्स का प्रदर्शन

आईपीएल के लिहाज से महत्वपूर्ण है CPL 2020 में इन चार प्लेयर्स का प्रदर्शन
X
सीपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला Trinbago Knight Riders और St Lucia Zouks के बीच खेला जाना है। देखना होगा कि क्या किरोन पोलार्ड की कप्तानी में त्रिनबागो नाइट राइडर्स अपना जीत अभियान जारी रखेगी, या सेंट लुसिया टीम इस बार चैंपियन का ताज पहनेगी। आईपीएल के लिहाज से देखें तो आज चार प्लेयर्स पर सबकी नजरें टिकी रहेगी

आज सीपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जो भारतीय समयनुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा। सीपीएल 2020 फाइनल का इंतिजार सिर्फ कैरिबियन देशों में नहीं बल्कि एशियाई देशों में भी हो रहा है, खासकर भारत में। सीपीएल 2020 के फाइनल मुकाबले में खेलने वाले कई क्रिकेटर्स को यूएई में होने जा रहे आईपीएल 2020 में हिस्सा लेना है, और ये फ्रेंचाइजी भी इनके प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं।

सीपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला Trinbago Knight Riders और St Lucia Zouks के बीच खेला जाना है। देखना होगा कि क्या किरोन पोलार्ड की कप्तानी में त्रिनबागो नाइट राइडर्स अपना जीत अभियान जारी रखेगी, या सेंट लुसिया टीम इस बार चैंपियन का ताज पहनेगी। आईपीएल के लिहाज से देखें तो आज चार प्लेयर्स पर सबकी नजरें टिकी रहेगी, इसमें टीकेआर के कप्तान किरोन पोलार्ड, डीजे ब्रावो, मोहम्मद नबी और सुनील नारायण शामिल है।

मुंबई इंडियंस के प्लेयर हैं किरोन पोलार्ड

किरोन पोलार्ड सीपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान है, तो आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस टीम का मुख्य चेहरा। मुंबई इंडियंस टीम की नजरें आज उनकी कप्तानी पे नहीं बल्कि उनकी बल्लेबाजी पर टिकी रहेगी। किरोन पोलार्ड ने अब तक सीपीएल में 10 मैचों में कुल 207 रन बनाए हैं, इसमें उन्होंने सर्वश्रेष्ठ 72 रनों की पारी बीटी के खिलाफ खेली थी।

Also Read - IPL 2020 में क्रिस गेल बनेंगे 1000 हजार छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज!

मोहम्मद नबी है वर्ल्ड नंबर 1 आलराउंडर

अफगानिस्तान के प्लेयर मोहम्मद नबी भी आज फाइनल मुकाबले में खेलेंगे, और आईपीएल में वह सनराइजर्स टीम का हिस्सा है। मोहम्मद नबी अभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 आलराउंडर है। उन्होंने पूरे सीजन में सभी लोगों को खूब प्रभावित किया है, और आज भी उनपर सबकी निगाहें होगी।

Also Read - कौन है प्राची सिंह जिन्हे डेट कर रहे हैं पृथ्वी शॉ, जानिए सच

ड्वेन ब्रावो और सुनील नारायण

ड्वेन ब्रावो ने सेमीफाइनल मुकाबले में 3 ओवरों में मात्र 12 रन दिए, जो काफी किफायती रहा। डीजे ब्रावो गेंदबाजी के साथ अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सुनील नारायण भी आज के हीरो माने जा रहे हैं।

सुनील नारायण गेंदबाजी में ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में जलवा बिखेरने को तैयार है। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सीपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए काफी ऊपर बल्लेबाजी करने आते हैं, और कई बार तो ओपनिंग ही करते हुए नजर आते हैं।

Tags

Next Story