Coronavirus : जानिए सनराइजर्स हैदराबाद ने कहां और कितने रुपये की दी मदद

Coronavirus : जानिए सनराइजर्स हैदराबाद ने कहां और कितने रुपये की दी मदद
X
Coronavirus : अगर कोरोनावायरस (Covid 19 Pandemic) का कहर नहीं होता तो इस समय देश आईपीएल (IPL 2020) के रंग में रंगा हुआ होता। आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित (IPL 2020 Postponed) कर इसकी तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा दी।

Coronavirus: कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है, अमेरिका इटली में जहां मार्किट प्राइस लगातार नीचे गिर रहा है, वहीं भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus In India) का असर अर्थव्यवस्था पड़ेगा। इस मुश्किल घड़ी सभी भारतवासी अपनी क्षमता अनुसार रिलीफ फंड में डोनेट करके सरकार की आर्थिक मदद कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers Donation To Relief Fund) भी इसी कड़ी में मदद कर रहे हैं।

अब कोरोनावायरस के विरुद्ध आर्थिक मदद को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Team) भी आगे आई है। सन टीवी ग्रुप (Sun TV Group) ने कोरोना के खिलाफ बने राहत कोषों में 10 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं।

कोरोना के कारण रुका हुआ है आईपीएल

अगर कोरोनावायरस (Covid 19 Pandemic) का कहर नहीं होता तो इस समय देश आईपीएल (IPL 2020) के रंग में रंगा हुआ होता। आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित (IPL 2020 Postponed) कर इसकी तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा दी। अब जो हालात कोरोना को लेकर देश में हैं उसे देखते हुए तो मुश्किल लगता है कि आईपीएल 2020 का आयोजन हो पाए।

भारत में कोरोनावायरस

दुनिया भर के साथ अब कोरोनावायरस की चपेट में भारत भी आ गया है। भारत में पिछले दो हफ्तों से कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बड़ी है। भारत में अब तक कोरोनावायरस से लगभग साढ़े 6 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 199 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story