जानिए क्यों सनराइजर्स हैदराबाद जीत सकती है IPL 2020, ये प्लेयर्स T20 रैंकिंग में नंबर 1

आईपीएल 2020 का आगाज होने में अब बस कुछ समय का वक्त बचा है, आज आईपीएल 2020 का फुल शेड्यूल भी जारी हो जाएगा। इसके बाद सभी आईपीएल टीमें अपने शेड्यूल के हिसाब से तैयारियां शुरू कर देगी। भारत में फैंस भी अपनी अपनी टीमों को सपोर्ट करने के लिए तैयार हो गए हैं, कोई मुंबई इंडियंस को पांचवा टाइटल जीतते हुए देखना चाहता है तो कोई एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को अपना चौथा टाइटल जिताना चाहता है।
अधिकतर क्रिकेट फैंस विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपना पहला टाइटल दिलाना चाहता है। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद टीम की, और आपको बताते हैं कि क्यों ये टीम आईपीएल 2020 जीतने के लिए सबसे मजबूत टीम है।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम 2020
सनराइजर्स हैदराबाद टीम में 2 ऐसे प्लेयर्स हैं, जो अभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर आते हैं। हम बात कर रहे हैं मोहम्मद नबी और राशिद खान की। जी हां दोनों अफगानिस्तानी प्लेयर्स T20 रैंकिंग में पहले नंबर है। रशीद खान जहां टी20 बोलिंग रैंकिंग में नंबर 1 पर है, तो वहीं मोहम्मद नबी आईसीसी टी20 आल राउंडर रैंकिंग में नंबर 1 है।
राशिद खान आईपीएल
राशिद खान का आईपीएल ट्रैक भी अच्छा रहा है, और उनके आगे विराट कोहली एमएस धोनी जैसे बल्लेबाज भी बड़े शॉट लगाने से कतराते हुए नजर आते हैं। वहीं मोहम्मद नबी ने भी अपनी आल राउंडर परफॉरमेंस से कई बार हैदराबाद टीम को जीत दिलाई है। राशिद खान ने आईपीएल में कुल 46 मैचों में 55 विकेट चटकाए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद विनर प्लेयर्स
सनराइजर्स हैदराबाद टीम की बात करें तो इसमें कई विनर प्लेयर शामिल है, उसमे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन हो या ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर। डेविड वार्नर फिलहाल इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज खेल रहे हैं, और पहले ही मैच में धमाकेदार पारी खेलकर हैदराबाद टीम के लिए अच्छा संकेत दिया है। वहीं टीम में शानदार भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शामिल है। ये ऐसे प्लेयर्स हैं, जो किसी भी टीम को मात दे सकते हैं। इसलिए आईपीएल 2020 के टाइटल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम परफेक्ट है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS