SRH vs MI : मुंबई इंडियंस पर भारी है सनराइजर्स हैदराबाद, देखिए कैसे

आईपीएल 2020 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी रहेगी, इस मुकाबले के बाद आईपीएल 2020 प्लेऑफ की सभी 4 टीमें मिल जाएगी। मुंबई इंडियंस वर्सेज सनराइजर्स हैदराबाद से ज्यादा कल सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा, और मुंबई इंडियंस केकेआर के लिए खेलती हुई नजर आएगी।
दरअसल अगर कल मुंबई इंडियंस मुकाबला जीता तभी कोलकाता की प्लेऑफ में एंट्री होगी, नहीं तो सनराइजर्स हैदराबाद टीम जीत के साथ ही आईपीएल 2020 प्लेऑफ खेलने वाली चौथी टीम बन जाएगी। हालांकि मुंबई इंडियंस इस समय टॉप पर है, लेकिन चलिए आपको बताते हैं कि क्यों सनराइजर्स हैदराबाद कल के मुकाबले में मुंबई इंडियंस से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
मुंबई इंडियंस से मजबूत सनराइजर्स हैदराबाद
मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुका है, और टॉप पर काबिज है। पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा के साथ कल मुंबई इंडियंस के कई दिग्गज प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं, और उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है। खबर है कि ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह में किसी एक गेंदबाज को रेस्ट दिया जा सकता है, और अगर ऐसा हुआ तो डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे और हैदराबाद के बल्लेबाजों के लिए ये तोहफे से कम नहीं होगा।
मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या को भी रेस्ट दे सकती है, ऐसे में पहले ही सबसे मजबूत हैदराबाद गेंदबाजी के लिए आसानी हो जाएगी। गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो राशिद खान, संदीप शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं, और कल सभी गेंदबाज अपनी पूरी जान लगा देंगे ताकि मैच जीतकर प्लेऑफ तक पहुंचा जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS