Suresh Raina ने पत्नी और बेटी संग फोटो शेयर कर कहा- Domestic Violence/Child Abusing की खबरों से दुख होता है

Suresh Raina ने पत्नी और बेटी संग फोटो शेयर कर कहा- Domestic Violence/Child Abusing की खबरों से दुख होता है
X
Suresh Raina And Wife Priyanka: सुरेश रैना ने कहा कि एक स्वस्थ और खुश माता पिता का दायित्व होना चाहिए कि वो अपने बच्चों को भी स्वस्थ और खुश रखे। लॉकडाउन ने हमें परिवार के साथ मधुर रिश्ते बनाने के कई तरीके सिखाए हैं, और परिवार के बीच के प्यार को बढ़ाया है।

Suresh Raina Wife Priyanka: भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपनी पत्नी प्रियंका रैना चौधरी (Priyanka Raina Chaudhary) और बच्चों के संग फोटो शेयर कर घरेलु हिंसा (Domestic Violence In The World) पर चिंता जाहिर की है। क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि दुख होता है जब कोरोनावायरस (Coronavirus In India) के कारण दुनिया परेशान और है, लेकिन इस समय भी घरेलु हिंसा/ बच्चों के साथ हिंसा (Child Abusing) जैसी अमानवीय घटना घट रही है। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना से पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी इस पर चिंता जाहिर की थी, और इसके खिलाफ लोगों से आवाज उठाने की अपील की थी।

आपको बता दें कि सुरेश रैना की पत्नी ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे (रियो रैना) को जन्म दिया था। फोटो में प्रियंका रैना ने बच्चे को गोद में लिया हुआ है, जबकि उनकी बड़ी बेटी सुरेश रैना (Suresh Raina Daughter) की गोद में बैठी है।

लॉकडाउन ने हमें आपस में जोड़ा है- सुरेश रैना

सुरेश रैना ने कहा कि एक स्वस्थ और खुश माता पिता (Happy & Healthy Parent) का दायित्व होना चाहिए कि वो अपने बच्चों को भी स्वस्थ और खुश रखे (Happy & Healthy Children)। लॉकडाउन ने हमें परिवार के साथ मधुर रिश्ते बनाने के कई तरीके सिखाए हैं, और परिवार के बीच के प्यार को बढ़ाया है। पर इसी दौरान ऐसी खबरें झकझोर देती है कि लॉकडाउन के दौरान घरेलु हिंसा (Domestic Violence) और बाल शोषण (Child Abuse In India) जैसे अपराधों के मामले दुनिया भर में कितनी तेजी से बढ़े हैं। सुरेश रैना ने कहा कि उन लोगों को आगे आकर अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए और इसके खिलाफ शिकायत करनी चाहिए बजाय चुपचाप इन अपराधों को सहने के।

Also Read- David Beckham ने विक्टोरिया को देखते ही कर लिया था पसंद, ऐसी है दुनिया के सबसे स्टाइलिश फुटबॉलर की प्रेम कहानी


Tags

Next Story