IPL Updates: सुरेश रैना ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- फिट होने बावजूद टीम से किया बाहर

IPL Updates: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। सुरेश रैना ने स्पोर्ट्स वेबसाइट को बताया कि आईपीएल 2021 (Indian Premier League) के सीजन दौरान मैं चोटिल नहीं था। इसके बावजूद कप्तान धोनी ने मुझे टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ हुए मैच में टॉस के दौरान धोनी ने रैना को चोटिल बताया था। जबकि रैना ने खुलासा किया है कि मैच से पहले वह पूरी तरह फिट थे।
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के सीजन के आखिरी चरण में महेंद्र सिंह धोनी ने कठिन निर्णय लेते हुए अपने टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को बेंच पर बैठकर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उथप्पा को मौका दिया था और टॉस के वक्त रैना को चोटिल बताया था, जबकि रैना पूरी तरह फिट थे। इस मैच के बाद सुरेश रैना को 2021 के आईपीएल सीजन में फिर से खेलने का मौका नहीं मिला था।
आईपीएल 2023 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर अपनी 5वीं आईपीएल ट्रॉफी जीत ली है। इसके साथ ही सीएसके (CSK) सबसे अधिक आईपीएल ट्रॉफी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के रिकॉर्ड की बराबरी की। सीएसके फैंस के बीच चिन्ना थला के नाम मशहूर सुरेश रैना ने चेन्नई के 2021 आईपीएल ट्रॉफी की जीत पर बात की है। हालांकि, इस सीजन 2021 में सुरेश रैना कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।
आईपीएल 2021 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना चौथा आईपीएल टाइटल जीता था। इस सीजन में रैना का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। रैना ने 12 मैचों में सिर्फ 230 रन बनाए थे। इसके बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने रैना की जगह रॉबिन उथप्पा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। मौका मिलने पर उथप्पा ने शानदार प्रदर्शन कर चेन्नई को ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा, "एमएस धोनी ने मेरी जगह पर रॉबिन उथप्पा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए मुझसे पूछा था। जिसके बाद मैने धोनी से कहा कि उसको खेलने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि उसने इसके लिए कड़ी मेहनत की है।
Also Read: खत्म नहीं हो रहे पाक क्रिकेट के बुरे दिन, पीसीबी चेयरमैन के ट्वीट के बाद मचा बवाल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS